10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहाणे के नाम अनोखा रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग भी रह गये पीछे

किंगस्‍टन : टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में शानदार शतक जमाया है. रहाणे के शतक के दम पर भारत ने अच्‍छी-खासी बढ़त बना ली है और अपनी पारी की घोषणा भी कर दी है. रहाणे ने टेस्‍ट क्रिकेट में 7 शतक जमाया है. लेकिन उनका यह शतक […]

किंगस्‍टन : टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में शानदार शतक जमाया है. रहाणे के शतक के दम पर भारत ने अच्‍छी-खासी बढ़त बना ली है और अपनी पारी की घोषणा भी कर दी है.

रहाणे ने टेस्‍ट क्रिकेट में 7 शतक जमाया है. लेकिन उनका यह शतक कई मायनों में खास है. खास इस लिए क्‍योंकि रहाणे ने इस शतक के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी नहीं कर पाये.

दरअसल रहाणे ने खेल के तीसरे दिन शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए नाबाद 108 रनों की पारी खेली. रहाणे का वेस्‍टइंडीज के खिलाफ यह पहला टेस्‍ट शतक है. पिछली चार पारियों में रहाणे का यह तीसरा शतक है. इसके अलावा रहाणे ने जो खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है वो है पिछले आठ टेस्‍ट श्रृंखला में उन्‍होंने कम से कम एक पारियों में 90 से अधिक का स्‍कोर बनाया है जो अपने आप में खास है. इससे उनकी बल्‍लेबाजी की निरंतरता का भी परिचय मिलता है.
* 7 शतक में 5 विदेश में जमाये
अजिंक्‍य रहाणे की बल्‍लेबाजी में पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड की छाप नजर आती है. रहाणे ने टेस्ट कैरियर में सात शतक जमाये हैं. जिसमें उन्‍होंने 5 शतक विदेशी जमीं पर जमाया है. रहाणे ने ऑस्‍ट्रेलिया,श्रीलंका,इंग्‍लैंड,न्‍यूजीलैंड और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ शतक जमाया है.
* क्‍या है रहाणे की निरंतरता का राज
रहाणे की बल्‍लेबाजी में पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड की छाप नजर आती है, ऐसा पूर्व क्रिकेटरों का मानना है. हालांकि उनकी बल्‍लेबाजी की निरंतरता को देखकर ऐसा लगता भी है. बहरहाल उनकी बल्‍लेबाजी की निरंतरता के पीछे क्‍या राज हो सकता है उसका खुलासा भी उन्‍होंने ही किया है. शतक जमाने के बाद उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, यदि आप खेल के बेसिक्‍स पर ध्‍यान देते हैं तो चीजें आसान हो जाती हैं. चाहे विदेशी धरती हो या भारत. दो चीजें मायने रखती है एक प्रक्रिया और दूसरा उसकी तैयारी. मैं शतक बनाने के बारे में कभी नहीं सोचता हूं, परिणाम अपने आप आते हैं. रहाणे ने कहा, अगर मैं तैयारी के साथ मैदान पर उतरता तो परिणाम कुछ और होते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें