किंगस्टन: पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम 30 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए बुधवार को किंगस्टन पहुंची और आज मैदान में अभ्यास करने उतरी. पहले टेस्ट में एक पारी और 92 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने प्लेस्टेशन पर व्यस्त दिखे.
Team India practices at Kingston cricket club in Jamaica ahead of 2nd test match against West Indies on 30th July pic.twitter.com/sBoWlxo74t
— ANI (@ANI) July 28, 2016
उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कोहली, भुवनेश्वर कुमार और ऋधिमान साहा के साथ फीफा फुटबॉल गेम का मजा ले रहे हैं. मुख्य कोच अनिल कुंबले, कोहली और धवन ने कारगिल दिवस के मौके पर भारतीय सैनिकों को नमन भी किया. कोहली ने कहा कि 60 दिन, ऑपरेशन विजय. मैं उस समय स्कूल में था. मुझे याद है कि हर परिवार कैसे सैनिकों के दर्द में सहभागी था. हमने उनके लिए दुआएं की और भारतीय होने पर गर्व महसूस किया. सैनिकों और उनके परिवारों के लिए ..आप भारत के असली हीरो हो. जय हिंद.” इस बीच कैरेबियाई टीम भी यहां पहुंच गयी है.