नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें जुनून से भरा खिलाड़ी बताया. मोदी ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ मोहम्मद शाहिद के असामयिक निधन से भारत ने ऐसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी खो दिया जो पूरे जुनून और ऊर्जा के साथ खेलता था.”
उन्होंने लिखा ,‘‘ हमने मोहम्मद शाहिद को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन हमारी मदद या दुआओं के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. श्रद्धांजलि.” लंबी बीमारियों से जूझ रहे 56 बरस के शाहिद का आज एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.