19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर को टेस्ट श्रृंखला के लिए मिला ब्रिटेन का वीजा, पाक ने की पुष्टि

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने आज पुष्टि की कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को ब्रिटिश वीजा जारी कर दिया गया है जिससे छह साल पहले स्पाट फिक्सिंग में दोषी करार दिए जाने के बाद उनका पहली बार इंग्लैंड में खेलने का रास्ता साफ हो गया है. लार्ड्स में 14 जुलाई से शुरू […]

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने आज पुष्टि की कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को ब्रिटिश वीजा जारी कर दिया गया है जिससे छह साल पहले स्पाट फिक्सिंग में दोषी करार दिए जाने के बाद उनका पहली बार इंग्लैंड में खेलने का रास्ता साफ हो गया है.

लार्ड्स में 14 जुलाई से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 24 साल के आमिर को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है. वर्ष 2010 में लार्ड्स पर ही जानबूझकर नोबाल फेंकने के कारण आमिर को सजा हुई थी. पीसीबी ने आमिर के वीजा के लिए विशेष आग्रह किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया.
पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘पीसीबी को आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि ब्रिटेन सरकार ने आमिर के लिए वीजा को स्वीकृति दे दी है.” पाकिस्तान हैंपशर में ट्रेनिंग शिविर का आयोजन करेगा जबकि दौरे की शुरुआत दो तीन दिवसीय मैचों के साथ करेगा. टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद पांच एकदिवसीय और एक टी20 मैच भी खेला जाएगा. पिछले साल सितंबर में प्रतिबंध हटाए जाने के बाद से आमिर अच्छी फार्म में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें