31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की भूख मेरी प्रेरणा है : कोहली

नयी दिल्ली : शानदार फार्म में चल रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की भूख ही उनकी प्रेरणा है. उन्होंने कहा ,‘‘ हर दिन नया है. मैं हमेशा से यह मानता आया हूं कि हर मैच में प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है. कड़ी मेहनत […]

नयी दिल्ली : शानदार फार्म में चल रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की भूख ही उनकी प्रेरणा है. उन्होंने कहा ,‘‘ हर दिन नया है. मैं हमेशा से यह मानता आया हूं कि हर मैच में प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है. कड़ी मेहनत और अनुशासन का कोई विकल्प नहीं है.”

टी20 विश्व कप से ही जबर्दस्त फार्म में चल रहे कोहली ने आईपीएल के नौवें सत्र में चार शतक समेत 900 से उपर रन बना लिये हैं. लगातार अच्छे प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भी उसी दौर से गुजरा हूं जिससे हर नया क्रिकेटर गुजरता है. आप टीम में अपनी जगह को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं और गलतियां करते हैं.
आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन मैदान के भीतर और बाहर नियंत्रण नहीं रख पाते.” उन्होंने कहा ,‘‘ समय के साथ आप सुधार लाते हैं और फिर लय हासिल कर लेते हैं.” आईपीएल के बाद वह स्माइल फाउंडेशन के साथ एक चैरिटी डिनर की मेजबानी करेंगे. उन्होंने कहा कि वंचित बच्चों के लिये कुछ करना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं काफी साधारण परिवार से आया हूं और चैरिटी का महत्व समझता हूं. मैं लंबे समय से ऐसा कुछ करना चाहता था और यही वजह है कि इससे जुड़ा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें