14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2016 : दिल्ली (186/8) ने नाइटराइडर्स को 27 रनों से हराया, KKR 159-all out (18.3 Ovs)

नयी दिल्ली : करुण नायर और आईपीएल में पदार्पण करने वाले सैम बिलिंग्स के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी और कार्लोस ब्रेथवेट के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर आईपीएल नौ में जीत की राह पर वापसी की. पिछले मैच में गुजरात […]

नयी दिल्ली : करुण नायर और आईपीएल में पदार्पण करने वाले सैम बिलिंग्स के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी और कार्लोस ब्रेथवेट के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर आईपीएल नौ में जीत की राह पर वापसी की. पिछले मैच में गुजरात लायंस से एक रन से हारी दिल्ली टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए आठ विकेट पर 186 रन बनाये. नायर ने 50 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन जबकि बिलिंग्स ने 34 गेंद में 54 रन बनाये जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे.

जवाब में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर टीम 18.3 ओवर में 159 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज राबिन उथप्पा (72) को छोडकर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. दिल्ली के लिये कप्तान जहीर खान ने 3.3 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि कार्लोस ब्रेथवेट ने 11 गेंद में 34 रन बनाने के बाद तीन विकेट भी लिये. दिल्ली ने इस जीत से केकेआर से ईडन गार्डन्स में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया.

इस जीत के साथ जहीर खान की अगुवाई वाली दिल्ली डेयरडेविल्स छह मैचों में आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी जबकि केकेआर सात मैचों में इतने ही अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. केकेआर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में जहीर ने गंभीर को अय्यर के हाथों लपकवाया. आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर काबिज गंभीर सिर्फ छह रन बना सके.

जहीर ने अपने अगले ओवर में पीयूष चावला (8) को पगबाधा आउट किया. केकेआर के पिंचहिटर युसूफ पठान सिर्फ नौ रन बनाकर ब्रेथवेट का पहला शिकार बने. ब्रेथवेट ने 12वें ओवर में सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजकर दिल्ली को चौथी सफलता दिलाई. मुंबई के रणजी क्रिकेटर यादव ने मिडविकेट पर शाट खेला और अय्यर ने दौडकर आते हुए आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. आर सतीश (6) ब्रेथवेट का तीसरा शिकार हुए.

उथप्पा ने एक छोर संभालकर केकेआर की उम्मीदें बांधे रखी थी लेकिन क्रिस मौरिस ने 18वें ओवर में उन्हें आउट करके वापसी के रास्ते बंद कर दिये. इस ओवर की दूसरी गेंद पर जैसन होल्डर रन आउट हुए और चौथी गेंद पर उथप्पा ने नायर को कैच थमाया. उथप्पा ने 82 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों के साथ 72 रन बनाये. इससे पहले टास जीतकर क्षेत्ररक्षण चुनने का केकेआर के कप्तान गंभीर का फैसला सही साबित होता दिखने लगा था जब आंद्रे रसेल ने पहले ही ओवर में दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया. उस समय स्कोर बोर्ड पर सिर्फ दो रन टंगे थे.

तीसरा विकेट 32 रन पर संजू सैमसन के रूप में गिरा जिसके बाद नायर और टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे बिलिंग्स ने 68 गेंद में 100 रन की साझेदारी करके दिल्ली को संकट से निकाला. आखिरी ओवरों में ब्रेथवेट ने 11 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 34 रन बनाकर दिल्ली को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौटे गए.

कैरेबियाई तेज गेंदबाज रसेल ने तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को पगबाधा आउट किया. उस समय दिल्ली ने अपना खाता भी नहीं खोला था.इसके दो गेंद बाद क्विंटन डिकाक भी डीप स्क्वेयर लेग में ब्राड हाग को कैच थमाकर चलते बने. सैमसन ने दूसरे ओवर में होल्डर को दो चौके लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके. गंभीर ने पांचवें ओवर में स्पिनर सुनील नारायण को गेंद सौंपी जिसने आखिरी गेंद पर सैमसन को पगबाधा आउट किया.

इसके बाद बिलिंग्स क्रीज पर नायर का साथ देने आये. दोनों शुरुआत में संभलकर खेले और बाद में रनगति को तेजी से आगे बढाया. दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी 39 गेंद में और 100 रन की 68 गेंद में पूरी हुई. दिल्ली की पारी का पहला छक्का 16वें ओवर में बिलिंग्स ने होल्डर को लगाया. अगले ओवर की पहली ही गेंद पर नायर ने यादव को छक्का जडा लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. यादव ने इस ओवर में दिल्ली को दो करारे झटके दिये और नायर को आउट करने के दो गेंद बाद पिछले मैच के हीरो क्रिस मौरिस को बोल्ड किया. वह खाता भी नहीं खोल पाये.

दिल्ली के 150 रन 17.3 ओवर में पूरे हुए जब कैरेबियाई टीम के टी20 विश्व कप हीरो ब्रेथवेट ने ब्रैड हाग को छक्का लगाया. बिलिंग्स ने भी इसी ओवर में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. हाग के इस ओवर में 18 रन बने. अगले ओवर में ब्रेथवेट ने यादव को पहली गेंद पर छक्का और अगली गेंद पर चौका लगाया. इसी ओवर में यादव ने बिलिंग्स को अपना तीसरा शिकार बनाया जो धीमी गेंद पर चकमा खाकर बोल्ड हो गए.

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी गेंद पर ब्रेथवेट अपने हमवतन रसेल का शिकार हुए जिनका कैच वेस्टइंडीज के ही नारायण ने लपका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें