11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैमसन ने डेयरडेविल्स के प्रदर्शन में सुधार का श्रेय द्रविड को दिया

नयी दिल्ली : आईपीएल के पूर्व के सत्रों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस साल काफी बदली हुई नजर आ रही है और युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम की मजबूत वापसी का श्रेय मेंटर राहुल द्रविड को दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में […]

नयी दिल्ली : आईपीएल के पूर्व के सत्रों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस साल काफी बदली हुई नजर आ रही है और युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम की मजबूत वापसी का श्रेय मेंटर राहुल द्रविड को दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में नौ विकेट की हार के बाद डेयरडेविल्स ने मजबूत वापसी की और लगातार तीन मैच जीते हैं. टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब, रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और मुंबई इंडियन्स को आसानी से हराया और चार मैचों में छह अंक के साथ टीम तीसरे स्थान पर चल रही है.

गुजरात लायंस के खिलाफ कल यहां होने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर सैमसन ने कहा, ‘बेशक यह काफी युवा और नयी टीम है. टीम में काफी युवा खिलाडी हैं इसलिए राहुल सर जैसा मेंटर हमें प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है. यह देखकर अच्छा लगा कि उनके मार्गदर्शन में हम सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.’ टीम में अपनी भूमिका के बारे में केरल के इस युवा क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं पिछले तीन साल से आईपीएल में खेल रहा हूं और मुझे लगता है कि प्रत्येक साल मैं बेहतर क्रिकेटर बन रहा हूं.’

सैमसन ने कहा, ‘अधिकांश समय मैं राहुल सर से सीखता और अनुभव लेता हूं. यह सब सीखने पर निर्भर करता है. यह इस पर निर्भर करता है कि टीम को आपसे क्या जरुरत है. अगर वे मुझे बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजते हैं तो मुझे मैच को खत्म करना होगा और अगर वे मुझे उपरी क्रम में भेजते हैं तो पारी संवारनी होगी और टीम के लिए मंच तैयार करना होगा.’ गुजरात लायंस के खिलाफ हालांकि कल डेयरडेविल्स की राह आसान नहीं होगी क्योंकि सुरेश रैना की अगुआई वाली टीम ने अपने पदार्पण सत्र में अब तक सभी को प्रभावित किया है.

कल के मैच के बारे में सैमसन ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम मजबूत है. गुजरात की टीम अच्छा कर रही है और हमें उनका सम्मान करना होगा. लेकिन तैयारी में कोई बदलाव नहीं होगा. रणनीति के पहलू से हम अपने विरोधियों के बारे में बात करते हैं और योजना बनाते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें