नयी दिल्ली : आईपीएल के मैच को महाराष्ट्र से बाहर कराने के बंबई हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ आज मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. एमसीए के वकील कपिल सिब्बल ने आज कोर्ट में कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के लोगों से पूरी सहानुभूति है और हम उनके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन मैच को महाराष्ट्र से बाहर करवाना उनकी समस्या का समाधान नहीं है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी.
MCA moved SC against Bombay HC order on shifting of IPL matches. SC to hear the matter on 25th April (Monday).
— ANI (@ANI) April 22, 2016
"We are not against people of Maharashtra and have full sympathy with them" Senior advocate Kapil Sibal who's appearing for MCA, tells court
— ANI (@ANI) April 22, 2016

