21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : अमित मिश्रा ने दिखाया गुगली का जादू, पंजाब को हराकर डेयरडेविल्स ने जीत का खाता खोला

नयी दिल्ली : लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में अपने 100वें मैच आज यहां अपनी गुगली का दिलकश नजारा पेश करके चार विकेट लिये जबकि बाद में क्विंटन डिकाक ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर अर्धशतक बनाया जिससे दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर किंग्स इलेवन पंजाब को 39 गेंद शेष […]

नयी दिल्ली : लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में अपने 100वें मैच आज यहां अपनी गुगली का दिलकश नजारा पेश करके चार विकेट लिये जबकि बाद में क्विंटन डिकाक ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर अर्धशतक बनाया जिससे दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर किंग्स इलेवन पंजाब को 39 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर इस टी20 लीग के नौवें टूर्नामेंट में जीत की राह पकड़ी.

मिश्रा ने तीन ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिये और इस टी20 लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने. कप्तान जहीर खान और क्रिस मौरिस ने भी कसी हुई गेंदबाजी की तथा एक एक विकेट लिया. उन्होंने किंग्स इलेवन को नौ विकेट पर 111 रन ही बनाने दिये.

किंग्स इलेवन के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा ने सर्वाधिक 32 रन बनाये. इसके बाद डिकाक (42 गेंदों पर नाबाद 59) और संजू सैमसन (33) ने दूसरे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी करके मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. डेयरडेविल्स ने 13.3 ओवर में दो विकेट पर 113 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया.

डिकाक की पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल है जबकि सैमसन ने 32 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. डेयरडेविल्स की यह वर्तमान टूर्नामेंट में पहली जीत है जबकि किंग्स इलेवन को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

किंग्स इलेवन भी डेयरडेविल्स को शुरू में दबाव में डाल सकता था. श्रेयस अय्यर (तीन) को आउट करने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज डिकाक भी तुरंत पवेलियन लौट जाते लेकिन मुरली विजय ने डीप स्क्वायर लेग पर उनका हाथ में आया कैच छोड़ दिया. नये बल्लेबाज सैमसन को पिच से सामंजस्य बिठाने में दिक्कत हुई जिससे पावरप्ले समाप्त होने के बाद डेयरडेविल्स एक विकेट पर 27 रन तक ही पहुंच पाया. डेयरडेविल्स ने इसके बाद गति पकड़ी. डिकाक का भाग्य पूरा साथ दे रहा था.

रिद्धिमान साहा उन्हें स्टंप आउट करने से चूक गये और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का इसका फायदा उठाकर अक्षर पटेल के अगले ओवर में तीन चौके जड़ दिये. सैमसन ने प्रदीप साहू पर लांग आन पर पारी का पहला छक्का लगाया जिससे इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की भागीदारी भी पूरी हुई. इन दोनों ने इसके बाद पूरी लय में बल्लेबाजी की.

सैमसन ने ग्लेन मैक्सवेल का दो चौकों से स्वागत किया तो डिकाक ने उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मिशेल जानसन पर दो चौके और एक छक्का लगाया. इससे उन्होंने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया. पटेल ने सैमसन को बोल्ड किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पवन नेगी (नाबाद आठ) ने साहू पर विजयी छक्का लगाया.

इससे पहले जहीर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अपने पहले तीन ओवरों में केवल आठ रन दिये. दूसरे ओवर में उन्होंने अपनी लाइन, लेंथ और मूवमेंट से वोहरा को काफी परेशान किया. इससे किंग्स इलेवन अपेक्षित शुरुआत करने में नाकाम रहा. उसने मुरली विजय का विकेट भी जल्दी गंवा दिया जिन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक 12 बार रन आउट होने का नया रिकार्ड भी बनाया. जहीर ने कवर पर वोहरा का आसान कैच टपका दिया लेकिन तीसरे रन के लिये हुई गफलत में विजय रन आउट हो गये. आईपीएल में रन आउट होने के मामले में उन्होंने गौतम गंभीर और वेणुगोपाल राव को पीछे छोड़ा.

वोहरा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट पर तीन चौके लगाकर किंग्स इलेवन के समर्थकों में कुछ जान भरी लेकिन अगले ओवर में मिश्रा ने शान मार्श (13) को अपनी लेग ब्रेक पर गच्चा देकर स्टंप आउट करा दिया. उन्होंने अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर किंग्स इलेवन को एक और झटका दिया.

इस बार कप्तान डेविड मिलर (9) के पास मिश्रा की गुगली का कोई जवाब नहीं था. मार्श और मिलर के बाद मिश्रा ने किंग्स इलेवन के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा जो खाता भी नहीं खोल पाये. लांग आफ पर ब्रेथवेट ने दौड़ लगाकर अच्छा कैच लिया. मैक्सवेल इससे पहले भी डेयरडेविल्स के खिलाफ कभी नहीं चल पाये. उन्होंने चार मैचों में केवल 29 रन बनाये हैं.

अगली बार गुगली पर वोहरा की बारी थी जिन्हें पता भी नहीं चला कि कब गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकलकर लेग स्टंप उखाड गयी. रिद्धिमान साहा ने आईपीएल में कुछ धमाकेदार पारियां खेली हैं लेकिन आज वह कोई बड़ा शाट खेलने से पहले रन आउट हो गये. अक्षर पटेल ने 22 गेंदों पर 11 और मिशेल जानसन ने 12 गेंदों पर चार रन बनाये. किंग्स इलेवन की पारी में दो छक्के लगे जिन्हें नौवें नंबर के बल्लेबाज मोहित शर्मा (आठ गेंद पर 15) और दसवें नंबर के प्रदीप साहू (12 गेंद पर नाबाद 18 रन) ने जमाया. इन दोनों के प्रयासों से ही टीम 100 रन के पार पहुंच पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें