17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुष्का पर तंज कसने वालों को अब गावस्‍कर ने लताड़ा, बताया, ”हताशा का शिकार”

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत के प्रत्येक मैच के बाद विराट कोहली के मैदानी प्रदर्शन से बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पर तंज कसने वालों को लताड़ लगाते हुए उन्हें ‘हताशा का शिकार’ करार दिया है जिनके जीवन में प्यार नहीं है. इससे पहले कोहली ने भी अनुष्का को सोशल मीडिया […]

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत के प्रत्येक मैच के बाद विराट कोहली के मैदानी प्रदर्शन से बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पर तंज कसने वालों को लताड़ लगाते हुए उन्हें ‘हताशा का शिकार’ करार दिया है जिनके जीवन में प्यार नहीं है.

इससे पहले कोहली ने भी अनुष्का को सोशल मीडिया पर निशाना बनाने वालों को फटकार लगाते हुए कहा था कि जो उनके क्रिकेट करियर में किसी भी तरह की नकारात्मक चीज के लिए इस अभिनेत्री को जिम्मेदार ठहराते हैं उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.
गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि वे हताशा का शिकार हैं. मुझे उनके रिश्ते की स्थिति की जानकारी नहीं है. लेकिन वह प्यारी लड़की है और वे एक साथ शानदार लगते हैं. और जब वह भारतीय बल्लेबाजी के आधार के रुप में उभर रहा था तो उसने (अनुष्का) उसे काफी स्थिरता दी. उन्होंने स्वयं भी कहा है कि वह उनके जीवन और करियर में काफी सकारात्मक चीजें लेकर आई है.” पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर का मानना है कि अनुष्का ने कोहली को एक व्यक्ति और क्रिकेटर के रुप में विकसित होने में मदद की है.
गावस्कर ने कहा, ‘‘लोग कहते हैं कि वह स्टैंड में बैठी होती है और वह आउट हो जाता है. उसे क्या मिलेगा. अगर वह पहली गेंद पर आउट हो जाएगा तो भी उससे नहीं मिल पाएगा. वह ड्रेसिंग रुम से बाहर नहीं निकल सकता और उससे नहीं मिल सकता. इसलिए मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि वे हताशा का शिकार हैं और उनके जीवन में प्यार नहीं है. इसलिए वे उस बेचारी लड़की को निशाना बना रहे हैं. मुझे लगा है कि उसने क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रुप में उसे विकसित होने में मदद की है.”
यह पूछने पर कि क्या कोहली को सचिन तेंदुलकर के समान प्यार मिल रहा है, गावस्कर ने कहा, ‘‘हां, वह भारत के लिए मैच जीत रहा है. वह भारत को मुश्किल हालात से बाहर निकाल रहा है. इसलिए कोई हैरानी नहीं कि उसे भारत की क्रिकेट प्रेमी जनता की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का प्यार और सम्मान मिल रहा है.” गावस्कर का मानना है कि कोहली कहीं बेहतर कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाज का शीर्ष समय 26 से 33 साल के बीच होता है. वह अभी सिर्फ 27 साल का है इसलिए अगले सात से आठ सात के लिए मेरी गेंदबाजों को सलाह है कि वह या तो विकेटकीपिंग करें या बल्लेबाज बन जाएं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें