मोहाली : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर लगातार हमला करने वाले युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को धौनी ने करारा जवाब दिया है. धौनी ने उन्हें अपनी बातों से नहीं बल्कि कुछ अगल अंदाज में जवाब दिया. दरअसल योगराज सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ जमकर हमला बोला था. उन्होंने अपने बेटे युवराज सिंह को लेकर धौनी पर आरोपों की बौछार कर दी थी.
योगराज सिंह ने कहा था कि टीम इंडिया में उनके बेटे युवराज के साथ नाइंसाफी हो रही है. धौनी उन्हें 7 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज रहे हैं. साथ ही उन्हें टर्न कर रही पिच पर गेंदबाजी भी नहीं दे रहे हैं. योगराज ने गाली देते हुए कहा था कि आखिर कप्तान धौनी साबित क्या करना चाहते हैं.

