27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली ने गेल को पछाड़ा, अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 मैच में सबसे तेज डेढ़ हजारी बने

मोहाली :भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 मैच में मिली छह विकेट की जीत के दौरान खेल के इस प्रारुप में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. इसके साथ ही उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के सबसे खतरनाक बल्‍लबाज क्रिस गेल को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. […]

मोहाली :भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 मैच में मिली छह विकेट की जीत के दौरान खेल के इस प्रारुप में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. इसके साथ ही उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के सबसे खतरनाक बल्‍लबाज क्रिस गेल को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. गेल ने 48 मैच के 45 पारियों में 1510 रन बनाये हैं, वहीं कोहली 42 मैच के 39 पारियों में ही गेल को पछाड़ते हुए 1552 रन बना लिया है.

कोहली के 51 गेंद में बनाये गये नाबाद 82 रन टी20 में भारत में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है और इस प्रारुप में यह उनका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है, उन्होंने इस साल 26 जनवरी को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 90 रन बनाये थे.

वह इस तरह टी20 में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं, जिसके लिये उन्होंने सिर्फ 39 पारियां खेलीं. कोहली इस तरह खेल के इस छोटे प्रारुप में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन की रिकार्ड पारियां खेलने वाले क्रिस गेल और ब्रैंडन मैकुलम के साथ जुड़ गये.

गेल ने टी20 में दो शतक और 13 अर्धशतक तथा मैकुलम ने दो शतक और 13 अर्धशतक बनाये हैं. टी20 में लक्ष्य का पीछा करने से टीम को मिली जीत में कोहली का औसत 122.83 रहा है जिसमें उन्होंने 15 पारियों में आठ अर्धशतक से 737 रन बनाये हैं जो (दोनों) टी20 में रिकार्ड हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में लगातार पारियों में चार अर्धशतक बना लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें