15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूजीलैंड को हराकर जीत के साथ विदा लेना चाहेगा बांग्लादेश

मैच का समय : दोपहर तीन बजे से कोलकाता : भारत के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में मिली हार के बाद बांग्लादेश कल टी20 विश्व कप क्रिकेट के औपचारिकता के मुकाबले में खिताब की प्रबल दावेदार न्यूजीलैंड को हराकर सम्मान के साथ विदा लेना चाहेगा हालांकि उसकी राह इतनी आसान भी नहीं होगी. भारत से […]

मैच का समय : दोपहर तीन बजे से

कोलकाता : भारत के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में मिली हार के बाद बांग्लादेश कल टी20 विश्व कप क्रिकेट के औपचारिकता के मुकाबले में खिताब की प्रबल दावेदार न्यूजीलैंड को हराकर सम्मान के साथ विदा लेना चाहेगा हालांकि उसकी राह इतनी आसान भी नहीं होगी. भारत से एक रन से हारने के बाद बांग्लादेश की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें खत्म हो गई क्योंकि अभी तक तीन मैचों में उसने जीत का स्वाद नहीं चखा है.
दूसरी ओर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी न्यूजीलैंड टीम ग्रुप दो में शीर्ष पर रहना चाहेगी जिसे अभी तक कोई हरा नहीं सका है. ईडन गार्डन पर टी20 विश्व कप में बांग्लादेश का यह दूसरा मैच है और दर्शकों के सहयोग से टीम का मनोबल निश्चित तौर पर बढ़ेगा. बांग्लादेश ने यहां सुपर 10 में अपने अभियान का आगाज किया था जिसमें पाकिस्तान ने उसे 55 रन से हराया.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत को बांग्लादेश ने कड़ी चुनौती दी. भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश को जीत के लिये तीन गेंद में दो रन चाहिये थे लेकिन मुशफिकर रहीम और महमूदुल्लाह के अति उत्साह के कारण टीम को पराजय झेलनी पड़ी. तामिम इकबाल, शाकिब अल हसन और शब्बीर रहमान ने टुकडों में अच्छा प्रदर्शन किया है. फार्म में चल रहे दो गेंदबाजों तसकीन अहमद और अराफात सन्नी के निलंबन के बावजूद बांग्लादेश का प्रदर्शन ठीक रहा है. बांग्लादेश को अब इस निराशा को भुलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत दर्ज करना चाहेगा.
न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है जिसने लगातार तीन जीत दर्ज की है. नागपुर की टर्निंग विकेट पर उसकी स्पिन तिकडी मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी और नाथन मैकुलम ने भारत को हराया था. पाकिस्तान के खिलाफ मार्टिन गुप्टिल ने 48 गेंद में 80 रन बनाकर पांच विकेट पर 180 रन के स्कोर की नींव रखी. मध्यक्रम में गुप्टिल और निचले क्रम में रोस टेलर के रहते कीवी बल्लेबाजी में काफी गहराई है.
ब्रेंडन मैकुलम के संन्यास के बाद टीम की कमान संभालने वाले केन विलियमसन ने टीम की मोर्चे से अगुवाई की है. धर्मशाला में विलियमसन ने स्पिनर नाथन मैकुलम की जगह मिशेल मैक्लीनागन को शामिल किया जिसने 17 रन देकर तीन विकेट लिये.
अभी तक तीनों मैचों में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की है. अब वह लक्ष्य का पीछा करके जीतने की कोशिश करेगा. उसके दो प्रमुख गेंदबाजों टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. तेज गेंदबाजी की कमान एडम मिल्ने, कोरे एंडरसन और मैक्लीनागन संभाल रहे हैं. न्यूजीलैंड अभी तक सिर्फ एक बार 2007 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है.
टीमें :
न्यूजीलैंड :
केन विलियमसन (कप्तान), कोरे एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्टिल, ग्रांट एलियोट, कोलिन मुनरो, मिशेल मैक्लीनागन, नाथन मैकुलम, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर.
बांग्लादेश :
मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), महमूदुल्लाह, सौम्य सरकार, मुशफिकर रहीम, शब्बीर रहमान, अबु हैदर, नुरुल हसन, अल अमीन हुसैन, नासिर हुसैन, शाकिब अल हसन, तामिम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, मुस्ताफिजुर रहमान, सकलेन साजिब, स्वागत होम.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel