लंदन : वेस्टइंडीज के हरफनमौला डेरेन सैमी इंग्लिश क्रिकेट काउंटी के घरेलू टी20 सत्र में हैंपशर काउंटी के लिए खेलेंगे. फिलहाल वह टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की अगुवाई कर रहे हैं. हैंपशर में उनके साथ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी भी होंगे जो पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी कप्तानी कर चुके हैं.
सैमी ने पिछले सत्र में नाटिंघमशर के लिए चार मैचों में 41 की औसत से रन बनाये थे. हैंपशर के लिए उनका पहला मैच केंट के खिलाफ दो जून को होगा.
