7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टी20 विश्वकप : क्रिस गेल ने फिर लगायी छक्कों की छड़ी, 47 गेंद में जड़ा शतक

मुंबई : विध्वंसक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बुधवार को अपने खेल से प्रशंसकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. उन्होंने अपनी ख्याति के अनुरुप वानखेडे स्टेडियम स्टेडियम में छक्कों की बरसात कर दी और नाबाद शतक जमाया जिससे 2012 के चैंपियन वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के ग्रुप मैच में इंग्लैंड के अपेक्षाकृत बडे लक्ष्य […]

मुंबई : विध्वंसक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बुधवार को अपने खेल से प्रशंसकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. उन्होंने अपनी ख्याति के अनुरुप वानखेडे स्टेडियम स्टेडियम में छक्कों की बरसात कर दी और नाबाद शतक जमाया जिससे 2012 के चैंपियन वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के ग्रुप मैच में इंग्लैंड के अपेक्षाकृत बडे लक्ष्य को बौना साबित करके छह विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. गेल को पहले छह ओवर में खेलने का खास मौका नहीं मिला लेकिन इसके बाद स्टेडियम में चारों तरफ उनके छक्कों की धूम ही मची रही. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर नाबाद 100 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 11 गगनदायी छक्के और पांच चौके शामिल हैं.

उनकी इस आकर्षक और आतिशी पारी से वेस्टइंडीज ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 183 रन बनाकर 11 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया. गेल ने अपनी पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के जडने का रिकार्ड बनाया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया लेकिन उसकी गेंदबाजी में पैनापन नहीं दिखा जिससे इंग्लैंड छह विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर खडा करने में सफल रहा लेकिन विपक्षी टीम ने उसके सारे उम्मीद पर पानी फेर दिया.

गेल की पारी की सबसे ख़ास बात ये रही है कि उन्होंने इस पारी में कुल 11 छक्के जमाए. वर्ल्ड टी20 में एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर वो बन गए हैं. उनके छक्कों को देखते हुए टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे खिलाडियों के मुंह से बस एक ही शब्द निकल रहे थे वाह वाह… वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि गेल के बल्ले पर गेंद आ जाए तो उसे बाउंड्री के पार पहुंचा कर ही दम लेते हैं.

अपनी इस पारी में गेल ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ लगाए गए अपने ही 10 छक्कों के रिकॉर्ड को बेहतर बना लिया है. इतना ही नहीं वे इकलौते बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टी20 में दो शतक जमाए. वर्ल्ड टी20 का पहला शतक क्रिस गेल के बल्ले से ही 2007 में निकला था. वर्ल्ड टी20 में उनकी बल्लेबाज़ी का आलम यह है कि एक पारी, एक टूर्नामेंट और अब तक के टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के का रिकॉर्ड उनके नाम है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel