12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, टीम इंडिया की हार की पांच बड़ी वजहें

नयी दिल्‍ली : टी-20 विश्वकप के ओपनिंग मैच में कल भारत को न्‍यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. विश्व टी-20 में नागपुर में घरेलू दर्शकों के सामने टीम इंडिया पहले इम्तिहान में ही फेल हो गई. मंगलवार को हुए मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 47 रन से हराया. जिन बल्लेबाज़ों के […]

नयी दिल्‍ली : टी-20 विश्वकप के ओपनिंग मैच में कल भारत को न्‍यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. विश्व टी-20 में नागपुर में घरेलू दर्शकों के सामने टीम इंडिया पहले इम्तिहान में ही फेल हो गई. मंगलवार को हुए मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 47 रन से हराया. जिन बल्लेबाज़ों के दम पर टीम इंडिया को ख़िताब का मज़बूत दावेदार माना जा रहा था, वे पूरी तरह से नाकाम हो गए. भारतीय बल्लेबाज़ों का आलम ये रहा है कि पूरी टीम महज 18.1 ओवर में पस्त हो गई.

टीम इंडिया की हार के लिए ये पांच वजहें हो सकती हैं

1. पिच को पढ़ नहीं पाये धौनी !

नागपुर की पिच काफी धीमी थी. टॉस के वक्‍त धौनी पिच का मिजाज पढ़ने की कोशिश में थे, लेकिन शायद वो इसमें सफल नहीं हो पाये. इस पिच पर टीम इंडिया अगर स्पिनरों के दम पर उतरी रहती तो शायद मैच का रूख कुछ और ही होता.

2. धीमी पिच पर गेंदबाजों ने अधिक रन लुटाये ?

न्‍यूजीलैंड के पहले खेलते हुए 20 ओवर में 126 रन बनाये. टीम इंडिया ने कीवी टीम के मात्र 7 खिलाडियों को ही पवेलियन का रास्‍ता दिखा पाये. बदले में कीवी टीम ने भारतीय टीम को फिरकी में नचा दिया और 18 ओवर और तीन गेंद पर ही पूरी टीम को समेट दिया. हालांकि मैच हारने के बाद कप्‍तान धौनी ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया और हार के लिए बल्‍लेबाजी को जिम्‍मेदार ठहराया.

3. बल्‍लेबाजों का घटिया प्रदर्शन

कल के मैच में टीम इंडिया की हार के लिए बल्‍लेबाजों की अहम भूमिका रही है. टीम इंडिया में अगर दोनों कप्‍तान, महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली को छोड़ दिया जाए तो अन्‍य बल्‍लेबाजों ने औसत से निचे प्रदर्शन दिखाया. तू चल मैं आया की तर्ज पर बल्‍लेबाजों का आना-जाना लगा हुआ था. मैच के बाद कप्‍तान धौनी ने भी बल्‍लेबाजों को ही हार के लिए जिम्‍मेदार ठहराया. उन्‍होंने कहा, बल्लेबाजों ने हमें निराश किया. शाट का चयन अच्छा नहीं था और इससे आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बना.

4. ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को फंसाया

कुछ मैचों से टीम इंडिया के जोरदार ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा निराश कर रहे हैं. कल के मैच में भी दोनों ने खासा निराश किया. रोहित शर्मा जहां पांच के स्‍कोर पर आउट हुए, वहीं धवन मात्र 1 रन पर ही आउट होकर पवेलियन का रास्‍ता पकड़ लिया. टीम को अच्‍छी शुरुआत नहीं मिलने से आने वाले बल्‍लेबाजों पर दबाव पड़ता है.

5. न्‍यूजीलैंड का ऑलराउंडर प्रदर्शन

कल के मैच में न्‍यूजीलैंड की टीम ने ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया. टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने स्पिन वाले पिच पर शानदार बल्‍लेबाजी की. बाद में गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया और दुनिया की सबसे मजबूत बल्‍लेबाजी क्रम को ध्‍वस्‍त कर दिया. टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों को स्पिनरों को खेलने की विशेषज्ञता हासिल है, लेकिन न्‍यूजीलैंड के स्पिनरों ने कल टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों को पिच पर नाच-नचा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें