34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 विश्वकप : कल अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी श्रीलंकाई टीम

कोलकाता : बदलाव के दौर से गुजर रही गत चैंपियन श्रीलंकाई टीम टी20 विश्व कप सुपर 10 के अपने पहले मुकाबले में कल अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत करना चाहेगी. गत चैंपियन और 2009 तथा 2012 की उपविजेता श्रीलंकाई टीम 2014 में मीरपुर में भारत को हराकर खिताब जीतने के बाद से पिछले 14 मैचों […]

कोलकाता : बदलाव के दौर से गुजर रही गत चैंपियन श्रीलंकाई टीम टी20 विश्व कप सुपर 10 के अपने पहले मुकाबले में कल अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत करना चाहेगी. गत चैंपियन और 2009 तथा 2012 की उपविजेता श्रीलंकाई टीम 2014 में मीरपुर में भारत को हराकर खिताब जीतने के बाद से पिछले 14 मैचों में से सिर्फ चार जीत सकी है. कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के संन्यास के बाद श्रीलंकाई टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है.

टी20 विश्व कप विजेता कप्तान लसिथ मलिंगा ने भी कप्तानी छोड दी चूंकि वह घुटने की चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं. टेस्ट और वनडे कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की राह आसान नहीं है. मलिंगा का कल खेलना संदिग्ध है. श्रीलंका ने बडे टूर्नामेंटों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और टी20 क्रिकेट में उसका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. स्पिनरों की मददगार भारतीय पिचों पर श्रीलंका को एक अनुभवी स्पिनर की कमी खलेगी और उसे बायें हाथ के अनुभवी धीमे गेंदबाज रंगाना हेराथ पर निर्भर रहना होगा. गेंदबाजी श्रीलंका की कमजोर कडी है लिहाजा बल्लेबाजों से बडे स्कोर की अपेक्षा होगी. ऐसे में श्रीलंकाई खेमा दुआ करेगा कि तिलकरत्ने दिलशान खराब फार्म को तिलांजलि दें.

अक्तूबर में 40 साल के होने जा रहे दिलशान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैचों में खाता भी नहीं खोल सके. ऐसे में दिनेश चांदीमल और लाहिरु तिरिमन्ने पर पूरा फोकस रहेगा जबकि निचले क्रम में कप्तान मैथ्यूज को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अफगानिस्तान टीम के ग्रुप में श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम है जिसे वह हराने की सोच सकती है.

क्वालीफाइंग दौर में उसने जिंबाब्वे को हराया था. अफगानिस्तान के पास 17 बरस के रशीद खान के रूप में राउंड आर्म लेग ब्रेक गेंदबाज और लेग स्पिनर समीउल्लाह शेनवारी है. पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी भी चतुर आफ ब्रेक गेंदबाज हैं.बल्लेबाजी में वे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर निर्भर होंगे जिन्होंने पहले दौर में स्काटलैंड, हांगकांग और जिम्बाब्वे पर जीत दिलाई थी.

टीमें : अफगानिस्तान : असगर स्टानिकजइ ( कप्तान ), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जदरान, उस्मान गनी, मोहम्मद नबी, करीम सादिक, शफीकुल्लाह शफीक, रशीद खान, अमीर हमजा, दौलत जदरान, शापूर जदरान, गुलबदन नाइब, समीउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह जदरान, हामिद हसन.
श्रीलंका : एंजलो मैथ्यूज ( कप्तान ), तिलकरत्ने दिलशान, स्नेहन जयसूर्या, सचित्रा सेनानायके, दिनेश चांदीमल, मिलिंदा सिरिवर्धना, चामरा कापूगेदारा, तिसारा परेरा, निरोशन डिकवेला, रंगाना हेराथ, नुवान कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, दुष्मंता चामीरा, दासुन शनाका, जाफरी वेंडेरसे.
मैच का समय : शाम 7 . 30 से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें