नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सीमित ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों रिकार्ड पर रिकार्ड बनाते जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे में ही धौनी की किस्मत ने पलटी मारी है. पहले तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर श्रृंखला जीतकर दुनिया में सनसनी फैला दी. उसके बाद श्रीलंका को बुरी तरह से हराया और अब मौजूदा एशिया कप में लगातार पांच मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया.
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये फाइनल मुकाबले में कल कप्तान धौनी ने छक्का जमाकर टीम इंडिया को जीत दिलायी. हालांकि यह धौनी के लिए कोई अनोखा नहीं है. इससे पहले भी उन्होंने कई बार ऐसा कारनामा कर दिखाया है, लेकिन कल का मुकाबला काफी अहम था. कल के मैच में धौनी ने क्रिकेट के इतिहास में एक और रिकार्ड अपने नाम किया.

