नयी दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को उम्मीद है कि वह एशिया कप और विश्व टी20 में भी अपनी शानदार फार्म जारी रखेंगे और उन्होंने कहा कि चीजों को सरल बनाये रखना और ‘बेसिक्स’ पर ध्यान देने से उन्हें सफलता मिली. धवन कल रात श्रीलंका के खिलाफ विशाखापट्टनम में तीसरे टी20 मैच के बाद अपने सलामी जोडीदार रोहित शर्मा के साथ बातचीत कर रहे थे. इन दोनों के बीच बातचीत का वीडियो बीसीसीआई.टीवी पर पोस्ट किया गया है.
Watch @ImRo45 interview @SDhawan25 on his recent form and preparations for the upcoming #AsiaCup #TeamIndia https://t.co/4EDuPEprrH
— BCCI (@BCCI) February 15, 2016
उन्होंने अपना साक्षात्कार ले रहे रोहित से कहा, ‘‘सबसे पहले मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरा साथी कह रहा है कि मेरी फार्म टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. और हां, मैं इसे बेहद सरल बनाये रखता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं बेसिक्स पर ध्यान दे रहा हूं. मैं गेंद को हिट करने के बजाय टाइमिंग पर गौर करता हूं. ‘ धवन ने कहा, ‘‘हां इस प्रारूप में हमें बड़े शाट खेलने पड़ते हैं. मैं यह कोशिश करता हूं कि कम गेंद खाली जायें ताकि मेरे ऊपर दबाव नहीं बने. ‘
तीस वर्षीय धवन ने दूसरे मैच में अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना पहला अर्धशतक जमाया और फिर तीसरे मैच में नाबाद 46 रन की पारी खेलकर भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. रोहित ने जहां अपने साथी की जमकर तारीफ की वहीं धवन ने भारतीय प्रशंसकों से अगले महीने होने वाले विश्व टी20 के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं वही तरीका अपनाऊंगा जैसा मैं अभी अपना रहा हूं. यह मेरे अनुकूल है और मैं इसे आगे बढ़ाना चाहूंगा जो मेरे और टीम के लिए अच्छा है. हम दोनों क्रीज पर जाकर भारतीय प्रशंसकों के लिये कुछ खास कर सकते हैं. हम आपको अपनी सीट से उठने के लिये मजबूर करेंगे.’
मुझे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में आनंद की अनुभूति होती है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘और मैं ड्रेसिंग रुम में ऐसा करना जारी रखूंगा ताकि हमारी टीम हार या जीतने पर खुश रहे. यह अलग तरह का पहलू है. हम सभी को खुश रहना चाहिए और हमें केवल एक जिंदगी मिलती है. ‘ इसमें संदेह नहीं कि वह श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने से खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और हमने श्रृंखला में शानदार वापसी की और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया.