10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आस्ट्रेलिया पर जीत से मनोबल बढ़ा है : रैना

नयी दिल्ली : हाल में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में भारत की आस्ट्रेलिया पर 3 – 0 की क्लीनस्वीप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना को लगता है कि इस जीत ने अगले महीने होने वाली विश्व ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप से पहले टीम के खिलाडियों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी की […]

नयी दिल्ली : हाल में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में भारत की आस्ट्रेलिया पर 3 – 0 की क्लीनस्वीप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना को लगता है कि इस जीत ने अगले महीने होने वाली विश्व ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप से पहले टीम के खिलाडियों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी की है.

आस्ट्रेलिया ने हालांकि भारत के खिलाफ अपनी दोयम दर्जे की टीम उतारी थी क्योंकि इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और जेम्स फाकनर जैसे खिलाड़ी तीन में से एक मैच ही खेले थे. रैना ने प्रतिद्वंद्वी टीम की इस कमी के बावजूद कहा कि भारत ने श्रृंखला में काफी मजबूत प्रदर्शन किया. रैना ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘आप जिस भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलो, हमारे लिये आस्ट्रेलिया को उनकी ही सरजमीं पर हराना अहम था. हम उन्हें 2 -0 से हरा चुके थे, हम अहम दुनिया की नंबर एक रैंकिंग की टी-20 टीम हैं.

यह जीत इस बात को दर्शाती है कि हमने अच्छी तैयारी की थी. इससे हमें विश्व टी-20 से पहले हमें कुछ अधिक फायदा मिलेगा. इसका श्रेय कप्तान और सहयोगी स्टाफ को दिया जाना चाहिए। ‘ रैना ने चौथे नंबर पर खेलते हुए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में मैच विजयी नाबाद 49 रन की पारी खेली थी जबकि वह चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के आठ सत्र में ज्यादातर तीसरे नंबर पर ही खेलते थे.

उत्तर प्रदेश के इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘टी-20 में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी अहम है क्योंकि इससे आपको अपने लक्ष्यों के लिए योजना बनाने और इसके कार्यान्वयन में मदद मिलती है. मैं चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए तीसरे नंबर पर खेल चुका हूं लेकिन टीम विश्व टी20 के लिये पूरी तरह तैयार हूं. ‘ रैना का मानना है कि उनकी खुद की, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की मध्यक्रम में क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर मौजूदगी से टीम को बिना किसी डर के खेलने के लिए मजबूती मिलेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel