सिडनी : आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान मैदान के उपर लगे स्पाइडरकैम के उपयोग से नाखुश भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इस तरह की प्रौद्योगिकी के उपयोग में संतुलन बनाने की अपील की ताकि इसकी मैदान पर चल रहे खेल में कोई दखलंदाजी नहीं हो. पांचवें वनडे के दौरान भारत को चार रन से वंचित होना पडा था.
भारतीय पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली ने जान हेस्टिंग्स पर शाट लगाया जो स्पाइडरकैम पर लगने के बाद चार रन के लिये गया लेकिन अंपायर ने उसे ‘डैड बॉल’ घोषित कर दिया. इसका हालांकि परिणाम पर कोई असर नहीं पडा क्योंकि भारत ने 331 रन का लक्ष्य हासिल करके छह विकेट से जीत दर्ज की लेकिन धौनी ने कहा कि करीबी मुकाबलों में इससे परिणाम प्रभावित हो सकता है. धौनी ने भारत की पांचवें वनडे में जीत के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं काफी हद तक परंपरा से जुडा व्यक्ति हूं। कोई भी चीज जो क्रिकेट के खेल में व्यवधान डालती है मुझे वह पसंद नहीं है. इस सबकी शुरुआत टी20 से हुई जहां लोगों ने माइक और कैमरे लगाने शुरू किये. ” उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि संतुलन बनाना जरुरी है. आखिरकार यह दर्शकों का खेल है. लोग टेलीविजन पर देखते हैं लेकिन इसके साथ ही चार रन काफी मायने रखते हैं. विशेषकर तब जबकि यह 310 से 320 रन वाला मैच हो तो फिर ये चार रन महत्वपूर्ण हो सकते हैं. ” धौनी ने कहा कि यदि मैच के दौरान स्पाइडरकैम से व्यवधान पडता है तो किसी तरह की पेनल्टी की भी व्यवस्था होनी चाहिए.
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी धौनी के विचारों पर सहमति जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जब गेंद आये तो वह दूर रहे। हम ऐसी चीज नहीं देखना चाहते हैं कि डैड बॉल हो। इस तरह की घटनाओं से वास्तव में मैच का रुख बदल सकता है. ” उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जब गेंदबाज गेंद करने के लिये आये तो उसे दूर कर दिया जाए। ” स्मिथ ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘स्पाइडरकैम संभवत: आज के मैच में हमारा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक रहा। उसने चार रन बचाये. ” आस्ट्रेलिया का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा था और उसके खिलाडियों ने कई गलतियां की। विशेषकर शान मार्श और नाथन लियोन ने आसान कैच टपकाये.