कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में शानदार 126 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 3000 रन पूरा कर लिया है. धवन ने तीन हजार रन 72 पारियों में पूरा किया और विराट कोहली के रिकार्ड 75 पारियों को पछाड़ दिया.
धवन सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं. हालांकि इस मामले में वो दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं. सबसे तेज तीन हजार रन बनाने का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हासिम अमला के नाम है. अमला ने 57 पारियों में तीन हजार वनडे रन बनाया है. वहीं दूसरे स्थान पर रिचर्डस हैं. रिचर्डस ने 69 पारियों में तीन हजार रन पूरा किया था. तीसरे स्थान पर धवन और चौथे स्थान पर विराट कोहली का स्थान है.