बिहार, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को लिखे गये पत्र में वर्मा ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष राज्य क्रिकेट संघों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का आग्रह किया. उच्चतम न्यायालय लोढ़ा समिति की रिपोर्ट को लागू करने पर सुनवाई करेगा.
क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव वर्मा ने कहा, ‘‘लोढा समिति ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा है कि बीसीसीआई में सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व नहीं है और सिफारिश की है कि प्रत्येक राज्य का प्रतिनिधित्व राज्य क्रिकेट संघ करेगा जिसे बीसीसीआई से मान्यता हासिल होगी. ”