कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को दुबई और शारजाह में 28 जनवरी से 13 फरवरी के बीच होने वाली मास्टर्स चैंपियन्स लीग के लिये आज लिब्रा लीजेंड्स का कप्तान और एंबेसडर नियुक्त किया गया. गांगुली जिस टीम का नेतृत्व करेंगे में उनमें दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज आलराउंडर जाक कैलिस, बायें हाथ के स्पिनर निकी बोए, इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शान टैट, स्पिनर ब्रैड हाग और नीदरलैंड के ऑलराउंडर रेयान टेन डोएशे भी शामिल हैं.
गांगुली ने इस अवसर पर कहा, ‘‘जिस टीम में कैलिस और स्वान होंगे वह बहुत अच्छी होगी. मेरी टीम में वर्तमान में खेल रहे कई खिलाड़ी है. इसलिए यह अच्छा होगा. यह अच्छी टीम है. ” उन्होंने कहा, ‘‘हमें सही संयोजन तैयार करना होगा. हमारे पास सलामी बल्लेबाज के रुप में माइकल लंब है. कैलिस निश्चित तौर पर पारी का आगाज नहीं करेंगे. सभी टीमें अच्छी हैं. उम्मीद है कि इस बार मेरी टीम जीतेगी. ”