25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वने डे श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के लिए चुनौती बनेगा भारत : चैपल

मेलबर्न : पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि आगामी एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को कडी चुनौती देगी लेकिन मेजबान टीम पांच मैचों की इस श्रृंखला को जीतने की प्रबल दावेदार है क्योंकि मेहमान टीम के पास एक विशेषज्ञ बल्लेबाज की कमी है. ‘द डेली टेलीग्रॉफ’ के लिए अपने आलेख […]

मेलबर्न : पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि आगामी एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को कडी चुनौती देगी लेकिन मेजबान टीम पांच मैचों की इस श्रृंखला को जीतने की प्रबल दावेदार है क्योंकि मेहमान टीम के पास एक विशेषज्ञ बल्लेबाज की कमी है. ‘द डेली टेलीग्रॉफ’ के लिए अपने आलेख में चैपल ने कहा है कि मेहमान टीम में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज की कमी है और उनके तेज गेंदबाजों की यहां की उछाल भरी पिचों पर आस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के सामने असली परीक्षा होगी.

उन्होंने लिखा है ‘‘टेस्ट सत्र के फीका रहने पर लोग कुछ अच्छे मैच देखना चाहते हैं. लोगों को मौजूदा और पिछले विश्व चैम्पियन के बीच कडी चुनौती देखने को मिलेगी. एमएस धोनी की टीम आस्ट्रेलिया और स्मिथ को असल मायनों में चुनौती देगी.’ चैपल ने लिखा है ‘‘भारत के पास बड़े नाम है और आस्ट्रेलिया को दबाव में लाने की काबिलियत है लेकिन मैं उन्हें मेजबान टीम को हराते हुए नहीं देख रहा क्योंकि दोनों टीमें एक अन्य विश्व कप (भारत में मार्च-अप्रैल में खेले जाना वाला विश्व कप टी20) की तैयारियों में जुटी हैं.’ उन्होंने साथ ही कहा ‘‘पहले दो मैचों में आस्ट्रेलिया के पास मनोवैज्ञानिक लाभ रहेगा.’

चैपल ने कहा ‘‘भारत के पास बहुत अधिक हरफनमौला खिलाडी नहीं है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की अगुआई में उनके पहले चार बल्लेबाज बहुत प्रतिभाशाली और आक्रामक हैं लेकिन अगर वे जल्दी विकेट खोते हैं तो उसके बाद उनकी टीम दबाव में आ जायेगी।’ उन्होंने कहा कि घरेलू परिस्थितियों में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा मजबूत दिखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें