मुंबई : पिछले साल एडिलेड में पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच की सफलता से उत्साहित बीसीसीआई की दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति ने बोर्ड के तकनीकी पैनल से दलीप ट्रॉफी के मैचों का आयोजन गुलाबी गेंद से करवाने पर विचार करने की सिफारिश की है.
Advertisement
दलीप ट्रॉफी में डे-नाइट मैचों पर विचार कर रहा है बीसीसीआई
मुंबई : पिछले साल एडिलेड में पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच की सफलता से उत्साहित बीसीसीआई की दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति ने बोर्ड के तकनीकी पैनल से दलीप ट्रॉफी के मैचों का आयोजन गुलाबी गेंद से करवाने पर विचार करने की सिफारिश की है. बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति […]
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति की आज यहां हुई बैठक में आगामी सत्र में टेस्ट मैचों में अधिक दर्शकों को खींचने के लिये विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा की गयी. भारत को 2016-17 के दौरान कुल 13 टेस्ट मैच, दस एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुलाबी गेंद से दिन रात्रि टेस्ट मैच का सफल आयोजन किया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2017 .18 में एशेज श्रृंखला के दौरान भी दिन रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन पर विचार कर रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान भी क्रिकेट आस्ट्रेलिया के दिसंबर 2016 में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेलने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है और उसने घरेलू कायदे आजम ट्राफी के फाइनल में गुलाबी गेंद के उपयोग की संभावना पर भी चर्चा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement