31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई ने चंदीला- शाह पर 18 तक फैसला टाला

मुंबई : बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने भ्रष्टाचार के आरोपी क्रिकेटरों अजित चंदीला और हिकेन शाह पर फैसला 18 जनवरी तक टाल दिया है क्योंकि इस मामले के तीसरे आरोपी पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ ने अपना पक्ष पेश करने के लिए अधिक समय मांगा है. चंदीला और शाह से पहले ही बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर, […]

मुंबई : बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने भ्रष्टाचार के आरोपी क्रिकेटरों अजित चंदीला और हिकेन शाह पर फैसला 18 जनवरी तक टाल दिया है क्योंकि इस मामले के तीसरे आरोपी पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ ने अपना पक्ष पेश करने के लिए अधिक समय मांगा है. चंदीला और शाह से पहले ही बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह की तीन सदस्यीय समिति पूछताछ कर चुकी है. रउफ को पैनल ने नोटिस जारी करके उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों को जवाब देने के लिए कहा था.

रउफ के खिलाफ स्पाट फिक्सिंग मामले में आरोप पत्र दायर है. उन्हें पाकिस्तान के 15 सट्टेबाजों के साथ ‘वांछित आरोपी’ घोषित किया गया था. आज की बैठक में रउफ को जवाब देने के लिए अधिक समय देने का फैसला किया गया. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘बोर्ड की अनुशासन समिति की आज मुंबई में बैठक हुई. हिकेन शाह स्वयं उपस्थित थे और उन्होंने जांच में निष्कर्षों को लेकर मौखिक और लिखित जवाब पेश किया. समिति ने असद रउफ की जवाब देने के लिए अधिक समय देने के आग्रह को स्वीकार कर लिया. ”

इसमें कहा कहा गया है, ‘‘समिति की अब 18 जनवरी 2016, सोमवार को क्रिकेट सेंटर में बैठक होगी. ” रउफ ने खुद को निर्दोष करार दिया और आरोप लगने के बाद वह कभी भारत दौरे पर नहीं आये. दूसरी तरफ इन दोनों खिलाड़ियों ने 24 दिसंबर को यहां समिति के सदस्यों के सामने उपस्थित होकर सवालों के जवाब दिये.

इसके बाद तीन सदस्यीय पैनल ने इन्हें उनके खिलाफ लगाये गये स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों का कल तक लिखित जवाब देने का समय दिया और इसलिए फैसला टाल दिया था. चंदीला को 2013 में आईपीएल मैचों को स्पॉट फिक्स करने की कोशिश में राजस्थान रायल्स के अपने साथियों श्रीसंत और अंकित चव्हाण के साथ गिरफ्तार किया गया था. श्रीसंत और चव्हाण पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा रखा है.

शाह ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अपने साथी जो आईपीएल टीम का भी सदस्य था, के सामने अनुचित पेशकश की थी. जिस खिलाड़ी से यह अनुचित पेशकश की गयी थी उसने अपनी फ्रेंचाइजी टीम को इसकी जानकारी दी जिसने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ( एसीयू ) को इसकी सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें