27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल-9 में धौनी से महंगे कोहली

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली उन कुछेक क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में अपने तय वेतन से अधिक वेतन मिला. बीसीसीआई ने आईपीएल में रिटेन किये गये खिलाडियों के वेतन की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है. बीसीसीआई ने लोढा समिति की चार जनवरी को आने वाली सुधार रिपोर्ट […]

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली उन कुछेक क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में अपने तय वेतन से अधिक वेतन मिला. बीसीसीआई ने आईपीएल में रिटेन किये गये खिलाडियों के वेतन की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है.

बीसीसीआई ने लोढा समिति की चार जनवरी को आने वाली सुधार रिपोर्ट से पहले जो जो सूची दी है उसके अनुसार रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने कोहली को 15 करोड़ रुपये का वास्तविक वेतन दिया जबकि उनका तय वेतन 12.50 करोड़ रुपये था. भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, जिन्हें हाल में पुणे ने खरीदा, को हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए उतना ही वेतन (12.50 करोड़ रुपये) मिला जितनी धनराशि में उन्हें टीम में रखा गया था.
बीसीसीआई ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये यह सूची अपनी वेबसाइट पर डाली है. इसके अनुसार भारतीय खिलाडियों में हरभजन सिंह (5.50 करोड़ रुपये के बजाय आठ करोड़ रुपये) और अंबाती रायुडु (चार करोड़ रुपये के बजाय छह करोड़ रुपये) भी फायदे में रहे. विदेशी खिलाडियों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल (7.50 करोड़ रुपये के बजाय 8.40 करोड़ रुपये) और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (चार करोड़ के बजाय चार करोड़ 75 लाख रुपये) को फायदा हुआ.
धौनी की तरह हालांकि दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स (95,000,000), शिखर धवन (125,000,000), आर अश्विन (75,000,000) और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (40,000,000) के भी वास्तविक वेतन में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके अलावा कई ऐसे क्रिकेटर भी हैं जिनके वास्तविक वेतन में कमी आयी.
किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर (12 . 50 करोड़ रुपये के बजाय पांच करोड़ रुपये) और मनन वोहरा (चार करोड़ के बजाय 3 .5 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइटराइडर्स के गौतम गंभीर (12.50 करोड़ रुपये के बजाय दस करोड़ रुपये) और सुनील नारायण (9.5 करोड़ रुपये के बजाय आठ करोड़ रुपये) का वेतन रिटेन करते समय जितना तय किया गया था उन्हें उससे कम वास्तविक वेतन मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें