19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेयरडेविल्स ने छोड़ा युवराज का साथ, टीम से बाहर

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के लिए पहली ट्रेडिंग विंडो में अनुभवी खब्बू बल्लेबाज युवराज टीम को टीम से रिलीज कर दिया जबकि भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने निकाला.आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम में जगह पाने वाले युवराज को […]

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के लिए पहली ट्रेडिंग विंडो में अनुभवी खब्बू बल्लेबाज युवराज टीम को टीम से रिलीज कर दिया जबकि भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने निकाला.आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम में जगह पाने वाले युवराज को दिल्ली टीम ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह 14 मैचों में 20 से भी कम की औसत से सिर्फ 248 रन बना सके थे.

डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने आज कहा ,‘‘ युवराज सिंह महान खिलाड़ी हैं और उन्हें बाहर करने का मकसद अपना बजट सुधारना है. वह अच्छे फार्म में है और भारतीय टीम में उन्होंने वापसी की है. हमने बजट के कारण यह फैसला लिया. मैंने खुद युवराज से बात की है और हमारे आपसी संबंध अच्छे हैं.’ आईपीएल की मौजूदा छह टीमों में से डेयरडेविल्स फरवरी को होने वाली नीलामी में 36 करोड़ 85 लाख रुपये लेकर उतरेगी.

दुआ ने कहा ,‘‘ हमने एंजेलो मैथ्यूज को भी रिलीज किया है लिहाजा हम 23 करोड रुपये बचा रहे हैं.’ किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले साल के कप्तान और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जार्ज बेली को रिलीज किया है. रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी को रिलीज किया. मुंबई इंडियंस ने भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा और आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को निकाला. डेयरडेविल्स ने 10 खिलाडियों को निकाला जबकि पंजाब और सनराइजर्स ने आठ खिलाडियों को निकाला है.

आरसीबी ने 14, मुंबई इंडियंस और केकेआर ने 10 . 10 खिलाडियों को निकाला. डेयरडेविल्स के पास नीलामी के लिए 36 . 85 करोड रुपये होंगे जबकि सनराइजर्स के पास 30 करोड 15 लाख रुपये का पर्स होगा. मुंबई इंडियंस के पास 14 करोड 40 लाख रुपये होंगे. केकेआर के पास 17 करोड 95 लाख रुपये जबकि पंजाब और आरसीबी के पास क्रमश: 23 करोड और 21 करोड 62 लाख रुपये होंगे. दो नयी टीमों इंटेक्स राजकोट और संजीव गोयनका की पुणे फ्रेंचाइजी के पास 27 करोड़ रुपये होंगे.

उन्होंने प्रतिबंधित चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स से पांच- पांच खिलाड़ी खरीदे हैं. सलामी बल्लेबाज जहीर खान को डेयरडेविल्स ने टीम में रखा है जिनका यह आखिरी सत्र होगा. दिल्ली ने मनोज तिवारी और आरसीबी ने अशोक डिंडा को रिलीज कर दिया. केकेआर ने गौतम गंभीर और राबिन उथप्पा को टीम में रखा है जबकि पंजाब ने डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल जानसन को बरकरार रखा है. मुंबई ने कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, लसिथ मलिंगा को जबकि आरसीबी ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को बरकरार रखा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel