31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई सलाना पुरस्‍कार : विराट कोहली, मिताली राज सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को आज बीसीसीआई ने वर्ष का क्रिकेटर पुरस्कार के लिए चुना जबकि पांच जनवरी को मुंबई में होने वाले बोर्ड के वार्षिक पुरस्कार समारोह में महिला वर्ग से यह खिताब मिताली राज को मिलेगा. आस्ट्रेलियाई दौरे के बीच महेंद्र सिंह धौनी के अचानक संन्यास लेने के बाद […]

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को आज बीसीसीआई ने वर्ष का क्रिकेटर पुरस्कार के लिए चुना जबकि पांच जनवरी को मुंबई में होने वाले बोर्ड के वार्षिक पुरस्कार समारोह में महिला वर्ग से यह खिताब मिताली राज को मिलेगा.

आस्ट्रेलियाई दौरे के बीच महेंद्र सिंह धौनी के अचानक संन्यास लेने के बाद कप्तानी संभालने वाले 27 वर्षीय बल्लेबाज कोहली ने अपने नेतृत्व में कुछ अच्छे परिणाम दिये.

कोहली के नेतृत्व में भारत ने श्रीलंकाई सरजमीं पर 22 साल में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीती और फिर इसके बाद विश्व की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को पिछले नौ वर्षों में विदेशी धरती पर श्रृंखला में पहली हार का मजा चखाया. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 15 टेस्ट पारियों में 42 . 67 की औसत से 640 रन बनाये. उन्होंने इसके अलावा 20 वनउे में 36 . 65 की औसत से 623 रन बनाये. कोहली को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए पाली उमरीगर ट्राफी मिलेगी.

मिताली ने इस साल वनडे में 5000 रन पूरे किये. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय और ओवरआल दूसरी महिला बल्लेबाज बने. मिताली को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए एम ए चिदंबरम ट्राफी दी जाएगी. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी को कर्नल सीके नायुडू आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ संघ चुना गया है.

उसने इस साल रणजी ट्राफी, ईरानी कप और विजय हजारे ट्राफी जीती. कर्नाटक के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को रणजी ट्राफी में सर्वाधिक स्कोर बनाने के लिए माधवराव सिंधिया पुरस्कार से नवाजा जायेगा. उथप्पा ने 11 मैचों में 50 . 66 की औसत से 912 रन बनाये थे. सर्वाधिक विकेट लेने का पुरस्कार कर्नाटक के आर विनयकुमार और मुंबई के शार्दुल ठाकुर को दिया जायेगा. इन्होंने पिछले सत्र में समान 48 विकेट लिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें