22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ने सुधार दी टीम इंडिया की फील्डिंग : श्रीधर

नयी दिल्‍ली : कभी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत उसकी फील्डिंग होती थी, लेकिन जब से टीम में युवा खिलाडियों की इंट्री हुई है फील्डिंग में काफी हद तक सुधार देखने को मिल रहा है. हाल की में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्‍त हुई श्रृंखला में टीम इंडिया की फील्डिंग देखने लायक थी. […]

नयी दिल्‍ली : कभी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत उसकी फील्डिंग होती थी, लेकिन जब से टीम में युवा खिलाडियों की इंट्री हुई है फील्डिंग में काफी हद तक सुधार देखने को मिल रहा है. हाल की में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्‍त हुई श्रृंखला में टीम इंडिया की फील्डिंग देखने लायक थी.

टेस्‍ट मैच में टीम की फील्डिंग की सभी ने सराहना की. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भी टीम इंडिया के हाल के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. हालांकि श्रीधर ने टीम इंडिया की फील्डिंग में सुधार के लिए कोहली की भूमिका को सराहा है.

श्रीधर ने बताया कोहली जब से टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान बने हैं उन्‍होंने खिलाडियों के लिए रोजाना फील्डिंग का अभ्‍यास अनिवार्य कर दिया है. उन्‍होंने कहा, श्रीलंका दौरे से पहले कोहली ने फरमान जारी किया कि रोजाना अभ्‍यास के साथ-साथ 20 मिनट का फील्डिंग अभ्‍यास जरुरी है. कोहली के इस फरमान का असर भी दिखने लगा है. टीम इंडिया के खिलाड़ी रोजाना 20 मिनट का फील्डिंग प्रेक्टिस करते हैं. इससे टीम को काफी हद तक फायदा भी हुआ है. भारत की जीत में अब फील्डिंग की भी भूमिका रह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें