नयी दिल्ली : टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर ओपनर शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर बुरे फंस गये हैं. उनकी गेंदबाजी एक्शन को लेकर आईसीसी से शिकायत की गयी है. मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में धवन की आफ स्पिन गेंदों की वैधता पर संदेह जताया गया है. अवैध गेंदबाजी एक्शन के चलते अब धवन को 14 दिनों में टेस्ट देना पड़ेगा. हालांकि टेस्ट का नतीजा आने तक इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं.’
इधर आईसीसी ने भी अपनी मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि रिपोर्ट भारतीय टीम प्रबंधन को सौंप दी गई है. विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ धवन की गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा अब आईसीसी की प्रक्रिया के तहत होगी.
धवन ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में तीन ओवर फेंककर नौ रन दिये थे. वह चूंकि अनियमित आफ स्पिनर भी नहीं है तो इसका उन पर खास असर नहीं होगा क्योंकि भारतीय कप्तानों विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी को गेंदबाज के तौर पर वैसे भी उनकी जरुरत नहीं है.
