कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड :पीसीबी: ने आपसी सहमति से तय किए गए तटस्थ स्थान पर भारत के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से स्वीकृति मांगी है.
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने मीडिया से कहा, ‘‘हमने श्रृंखला के संदर्भ में रिपोर्ट प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भेज दी है और भारत के साथ तटस्थ स्थान पर श्रृंखला खेलने के लिए उनसे स्वीकृति मांगी है.” भारत और पाकिस्तान के बीच पहले के मुकाबले कम मैचों की इस श्रृंखला के लिए श्रीलंका संभावित आयोजन स्थल के रुप में उभरा है.
रविवार को दुबई में पीसीबी प्रमुख के बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात के बाद यह फैसला किया गया. बीसीसीआई ने श्रृंखला यूएई में खेलने से इनकार कर दिया था जहां पाकिस्तान अपनी घरेलू श्रृंखलाएं खेल रहा है. पीसीबी ने भी भारत में खेलने से इनकार किया था. इसके बाद श्रीलंका व्यावहारिक विकल्प के रुप में उभरा है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात दिसंबर को टेस्ट श्रृंखला समाप्त करने के बाद भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला खेलने के लिए सिर्फ एक महीने की विंडो बचेगी और ऐसे में शुरुआती दो टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैचों की जगह तीन वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला का आयोजन हो सकता है.

