नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित अनियमितताओं की जांच के लिये दो सदस्यीय समिति गठित की है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि समिति में शहरी विकास और खेल विभाग के सचिव शामिल हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘दो सदस्यीय समिति को शनिवार तक मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देने के लिये कहा गया है. ”
सरकार ने यह कदम डीडीसीए में कथित अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद उठाया है. इस बीच क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की और माना जा रहा है कि उन्होंने इस मसले पर उनसे बात की. पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने डीडीसीए से जुड़े मसलों को लेकर हाल में केजरीवाल से मुलाकात की थी.