दिल्ली डेयरडेविल्स से मुकाबला आज
चेन्नई शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स आइपीएल के मैच में मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल जैसी कमजोर टीम से भिड़ेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने के साथ प्ले ऑफ में प्रवेश का होगा. दिल्ली प्ले ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है लिहाजा उसके लिये दमदार प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ यह मुकाबला सिर्फ प्रतिष्ठा का है.
चेन्नई ने 14 मैचों में 10 जीत दर्ज कर प्लेऑफ में लगभग प्रवेश कर लिया है. दो बार की चैंपियन टीम को हालांकि रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में पांच विकेट से हराया. चेन्नई के लिए यह खतरे की घंटी थी लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे अपने खिलाड़ियों के दम पर उसे वापसी करने में देर नहीं लगेगी.कुछ मैचों में पराजय को छोड़ कर चेन्नई ने इस टूर्नामेंट में कोई गलती नहीं की. माइकल हसी, सुरेश रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जबरदस्त फार्म में है. गेंदबाजी में एल्बी मोर्कल, मोहित शर्मा, आर अश्विन, क्रिस मौरिस और ड्वेन ब्रावो ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
दिल्ली डेयरडेविल्स : माहेला जयवर्धने (कप्तान), अजित अगरकर, आंद्रे रसेल, अरिष्ट सिंघवी, आशीष नेहरा, सीएम गौतम, डेविड वार्नर, गुलाम बोदी, इरफान पठान, जीवन मेंडिस, जोहान बोथा, केदार जाधव, मनप्रीत जुनेजा, नमन ओझा, पवन नेगी, रोल्फ वान डेर मोर्वे, रोयस्टान डायस, सिद्धार्थ कौल, सुजीत नायक, शाहबाज नदीम, उमेश यादव, उन्मुक्त चंद, वेणुगोपाल राव, वीरेंद्र सेहवाग, योगेश नागर.
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), श्रीकांत अनिरुद्ध, बाबा अपराजित, अश्विन, एस बद्रीनाथ, ड्वेन ब्रावो, अकिला धनंजय, फाफ डु प्लेसिस, जेसन होल्डर, हिलफेनहास, हसी, इम्तियाज अहमद, रवींद्र जडेजा, शादाब जकाती, आर कार्तिकेयन, नुवान कुलशेखरा, बेन लागलिन, रोनित मोरे, एल्बी मोर्कल, क्रिस मौरिस, डर्क नानेस, सुरेश रैना, अंकित राजपूत, रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, मोहित शर्मा, मुरली विजय.

