इंदौर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाना है. इस मैच को लेकर आज टीम इंडिया ने ग्राउंड पर खूब पसीना बहाया. पिछले मैच में मिली हार के गम को भुलाने के लिए भी टीम इंडिया नेट प्रैक्टिस में जोर आजमा रही है. इधर पिछले मैच में 150 रन बनाने वाले और पूरे फॉर्म में नजर आ रहे रोहित शर्मा ने कहा कि शिखर धवन के फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं. वह अपना नेचुरल खेल दिखा रहा है. हां एक चीज की बात हम टीम मीटिंग में हमेशा करते हैं कि एक सेट बैट्समैच को मैच की शुरुआत से अंत तक खेलना चाहिए.
पहले एकदिवसीय मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ था और दक्षिण अफ्रीका ने पांच रन से जीत दर्ज की थी. इससे हार से टीम इंडिया कुछ निराश है, लेकिन दूसरे मैच में यह बात साफ होगी कि वह निराशा से निकल पाया है कि नहीं.