19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पिन के शानदार खिलाड़ी है युवा भारतीय : राहुल द्रविड़

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह गलत धारणा है कि मौजूदा भारतीय क्रिकेटर स्पिन के खराब खिलाडी हैं और श्रीलंकाई स्पिनरों के खिलाफ उनके जूझने का कारण क्षमता से अधिक ‘दबाव’ था.भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला भले ही 2-1 से जीती हो लेकिन रंगना हेराथ और थारिंडु […]

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह गलत धारणा है कि मौजूदा भारतीय क्रिकेटर स्पिन के खराब खिलाडी हैं और श्रीलंकाई स्पिनरों के खिलाफ उनके जूझने का कारण क्षमता से अधिक ‘दबाव’ था.भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला भले ही 2-1 से जीती हो लेकिन रंगना हेराथ और थारिंडु कौशल ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी परेशानी खड़ी की.

आस्ट्रेलिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ लंबी श्रृंखला का हिस्सा रहे भारत ए के कोच द्रविड का मानना है कि भारत के युवा खिलाडी अब भी स्पिन के अच्छे खिलाडी हैं और अगर कुछ सुधार करें तो लंबा रास्ता तय कर सकते हैं.द्रविड ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘श्रृंखला में कई मौकों पर हम अटक गये, हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए और दबाव आ गया और दो या तीन विकेट जल्द गंवा दिये. मुझे नहीं लगता कि भारतीय खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी के बुरे खिलाड़ी हैं.’

उन्होंने कहा, ‘‘अचानक हम स्पिन के खराब खिलाडी नहीं हो सकते लेकिन शायद इन खिलाडियों को शायद उच्च दबाव वाला क्रिकेट खेलना पडा उसके कारण ऐसा हुआ. धीमी पिचों पर बडे शाट के बीच एक रन बनाना मोहम्मद अजहरुद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण ऐसा करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें