10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीलंका दौरे से बाहर हुए चोटिल शिखर धवन

कोलंबो : भारत को आज बड़ा झटका लगा जब फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए. श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट 63 रन से गंवाने वाली भारतीय टीम मेजबान के खिलाफ दूसरा टेस्ट गुरुवार […]

कोलंबो : भारत को आज बड़ा झटका लगा जब फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए. श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट 63 रन से गंवाने वाली भारतीय टीम मेजबान के खिलाफ दूसरा टेस्ट गुरुवार से पी सारा ओवल में खेलेगी.

बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, बीसीसीआई की मेडिकल टीम पुष्टि करती है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भारत के श्रीलंका दौरे के बाकी हिस्से से बाहर हो गए हैं. गाले में पहले टेस्ट के दौरान धवन के दायें हाथ में चोट लगी थी. उनके इसके बाद और टेस्ट हुए जिसमें उनके हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. उन्हें चोट से उबरने में चार से छह हफ्ते का समय लगेगा. पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जडने वाले धवन को पहली स्लिप में कैच छोड़ने के दौरान चोट लगी थी और वह सूजन के बावजूद खेले थे.

इसी चोट के कारण धवन चौथे दिन अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाए थे और वह 36 गेंद तक अपने पिछले दिन के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए क्योंकि वह ड्राइव में ताकत नहीं लगा पा रहे थे. भारत को इस समय चोट की गंभीर समस्या का सामना करना पड रहा है और दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से उबर रहे हैं.
टीम प्रबंधन ने कहा है कि फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के मार्गदर्शन में विजय अच्छी प्रगति कर रहे हैं लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर अंतिम फैसला दूसरे टेस्ट के शुरु होने से एक दिन पहले किया जाएगा. फिलहाल भारत के पास एकमात्र विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल है जबकि चेतेश्वर पुजारा को भी भारत की ओर से कुछ मैचों में पारी की शुरुआत करने का अनुभव है.
पुजारा ने हाल में राहुल के साथ चेन्नई में भारत ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी. स्टुअर्ट बिन्नी को कल 16वें सदस्य के रुप में टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब धवन की चोट के बाद टीम में फिर 15 सदस्य हो गए हैं. टीम प्रबंधन ने अब तक धवन के विकल्प की घोषणा नहीं की है. दो चयनकर्ता विक्रम राठौड और सबा करीब टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel