10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरा एशेज टेस्‍ट : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसा

बर्मिघम : मोईन अली की अर्धशतकीय पारी से पहली पारी से पहली पारी में 145 रन की बढ़त हासिल करने वाले इंग्लैंड ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को झकझोर कर तीसरे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इयान बेल (54) और जो रुट (63) की अर्धशतकीय पारियों के बार […]

बर्मिघम : मोईन अली की अर्धशतकीय पारी से पहली पारी से पहली पारी में 145 रन की बढ़त हासिल करने वाले इंग्लैंड ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को झकझोर कर तीसरे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

इयान बेल (54) और जो रुट (63) की अर्धशतकीय पारियों के बार मोईन ने भी 59 रन की जोरदार पारी खेली. उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड (31) के साथ आठवें विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी की जिससे आखिरी तीन विकेट चार रन के अंदर गंवाने के बावजूद इंग्लैंड पहली पारी में 281 रन बनाने में सफल रहा.

पहली पारी में केवल 136 रन पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे दिन चाय के विश्राम तक दो विकेट पर 73 रन बनाये हैं. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 56 और कप्तान माइकल क्लार्क दो रन पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी इंग्लैंड से 72 रन पीछे है.

पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले क्रिस रोजर्स आज केवल छह रन बनाकर ब्राड की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये. इस तेज गेंदबाज का यह टेस्ट क्रिकेट में 299वां विकेट था. स्टीवन स्मिथ दूसरी पारी में भी नहीं चल पाये. स्टीवन फिन ने उन्हें विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया. लार्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले स्मिथ केवल आठ रन बना पाये.

इससे पहले सुबह इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 133 रन से आगे खेलना शुरु किया. जानी बेयरस्टॉ ने जोश हेजलवुड की गेंद पर चौका जडकर इंग्लैंड को बढ़त दिलायी लेकिन अगले ओवर में जानसन ने तीन गेंद के अंदर दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को वापसी दिलायी.

बेयरस्टॉ केवल पांच रन बनाकर जानसन की गेंद पर विकेटकीपर पीटर नेविल को कैच दे बैठे. यह जानसन का 300वां विकेट भी था. वह डेनिस लिली, शेन वार्न, ग्लेन मैकग्रा और ब्रेट ली के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं. इसके दो गेंद बाद उन्होंने बेन स्टोक्स को भी विकेट के पीछे कैच कराया जिससे स्कोर पांच विकेट पर 142 रन हो गया. कार्डिफ में पहले टेस्ट मैच में शतक जडने वाले रुट ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने हालांकि अपनी गलती से विकेट गंवाया. रुट ने मिशेल स्टार्क की बाहर जाती गेंद को छेड़ा और पहली स्लिप में एडम वोजेस को कैच थमाया.

लियोन ने इसके बाद जोस बटलर (सात) का पगबाधा आउट किया, लेकिन मोईन और ब्राड ने इंग्लैंड की बढत को 100 रन के पार पहुंचाया. जोश हेजलवुड ने लगातार ओवरों में इन दोनों को आउट किया जबकि स्टार्क ने जेम्स एंडरसन को विकेट के पीछे कैच कराया. ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड और लियोन ने तीन-तीन जबकि स्टार्क और जानसन ने दो-दो विकेट लिये. पांच मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें