13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांगुली ने कहा, आतंकी हमलों के बीच पाकिस्‍तान के साथ कोई क्रिकेट संबंध नहीं

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज बीसीसीआई का समर्थन करते हुए कहा कि सरहद पार से आतंकवाद पर रोक लगने तक पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल नहीं किये जा सकते. पीसीबी ने भारत से इस साल द्विपक्षीय श्रृंखला की मेजबानी की अपील की थी. दोनों देशों के बीच […]

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज बीसीसीआई का समर्थन करते हुए कहा कि सरहद पार से आतंकवाद पर रोक लगने तक पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल नहीं किये जा सकते. पीसीबी ने भारत से इस साल द्विपक्षीय श्रृंखला की मेजबानी की अपील की थी. दोनों देशों के बीच 2023 के आखिर तक आठ साल में पांच श्रृंखलायें कराने के लिये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे.

बोर्ड ने भारत सरकार से इस पर बात करने का वादा किया था लेकिन गुरदासपुर में कल हुए आतंकी हमले के बाद बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन हालात में पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट नहीं हो सकता. गांगुली ने यहां अपोलो म्युनिख हैल्थ इंश्योरेंस के एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा , बीसीसीआई का कहना सही है कि द्विपक्षीय क्रिकेट बहाल होने से पहले आतंकवाद पर पूरी रोक लगनी चाहिये. बतौर इंसान भी हम चाहते हैं कि आतंकवाद पूरी तरह से खत्म हो.

उन्होंने कहा ,भारत-पाकिस्तान श्रृंखला में यह हमेशा होता है. जहां तक हमारी समझ है कि यह बेहद रोमांचक और मनोरंजक श्रृंखला होती है लेकिन इससे उन लोगों का दर्द कम नहीं होगा जो आतंकवादी हमलों का शिकार हुए हैं , खासकर कल गुरदासपुर की घटना के बाद.

गांगुली ने कहा , यह काफी समय से हो रहा है. हम 2004 में जब पाकिस्तान गए थे तब मैं टीम का कप्तान था और हमने पहली बार वहां टेस्ट और वनडे श्रृंखला जीती थी. वह श्रृंखला 15 साल बाद खेली गई थी. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि दिल्ली की अदालत द्वारा हाल ही में स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से बरी किये गए भारत के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को बीसीसीआई से राहत मिलेगी जिसने अभी तक उन पर से आजीवन प्रतिबंध नहीं हटाया है.

उन्होंने कहा , उसे दिल्ली की अदालत ने बरी कर दिया है और बीसीसीआई ने कहा है कि अनुशासनात्मक दंड जारी रहेगा. मेरा मानना है कि अदालत ने उसे आपराधिक आरोपों से बरी कर दिया है और बोर्ड हर खिलाड़ी को वापसी का मौका देता है. मुझे लगता है कि बोर्ड और श्रीसंत के बीच इस बारे में बातचीत होगी.

सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के साथ बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य गांगुली भारतीय क्रिकेट के ताजा घटनाक्रम से खुश हैं और उन्होंने कहा कि रवि शास्त्री बतौर टीम निदेशक अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा , फिलहाल उन्हें श्रीलंका दौरे तक बोर्ड ने टीम निदेशक पद पर बने रहने को कहा है. अनुराग ठाकुर ने भी एक इंटरव्यू में कहा है कि श्रीलंका दौरे के बाद हम बात करेंगे कि क्या कोच की जरुरत है. हमारे पास सहयोगी स्टाफ में कई लोग है. रवि टीम निदेशक है और मुझे निदेशक तथा कोच में कोई फर्क नजर नहीं आता.

उन्होंने कहा , संजय बांगड, भरत अरुण और फील्डिंग कोच के रहते मुझे नहीं लगता कि किसी और की जरुरत है. उन्होंने रवि को जिम्मा सौंपकर सही फैसला किया है. आईपीएल प्रकरण में टिप्पणी से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि भविष्य में यह लीग आठ टीमों या उससे अधिक के साथ भी जारी रहेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel