नयी दिल्ली : लगभग दो साल तक बाहर रहने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले हरभजन सिंह ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की है. तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों ने उन्हें अहसास दिलाया कि उनकी टीम में जरुरत है.
हरभजन को पहले बांग्लादेश के खिलाफ पिछले महीने एकमात्र टेस्ट के लिये टीम में लिया गया और बाद में उन्होंने जिंबाब्वे दौरे के लिये सीमित ओवरों की टीम में भी वापसी की. बांग्लादेश में वापसी के बाद ड्रेसिंग रुम के बदले माहौल के बारे में इस स्पिनर ने कहा कि कोहली और शास्त्री की वजह से उन्होंने सहज महसूस किया.

