12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत,श्रृंखला 1-1 से बराबर

लंदन : मिशेल जानसन की अगुवाई में गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने आज यहां लार्ड्स पर इंग्लैंड को छठी का दूध याद दिलाकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में चौथे दिन चाय के विश्राम से कुछ देर बाद 405 रन की बडी जीत दर्ज करके पांच मैचों की एशेज श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी. […]

लंदन : मिशेल जानसन की अगुवाई में गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने आज यहां लार्ड्स पर इंग्लैंड को छठी का दूध याद दिलाकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में चौथे दिन चाय के विश्राम से कुछ देर बाद 405 रन की बडी जीत दर्ज करके पांच मैचों की एशेज श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी.

इंग्लैंड की टीम 509 रन के रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन केवल 37 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गयी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से नौंवी और एशेज में चौथी बड़ी जीत दर्ज की. यह एशेज में ऑस्ट्रेलिया की पिछले 67 साल में सबसे बड़ी जीत है. उसने इससे पहले इंग्लैंड को 1948 में लार्ड्स में ही 409 रन से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (83) और स्टीवन स्मिथ (58) की तेजतर्रार पारियों की मदद से अपनी दूसरी पारी लंच से कुछ देर पहले दो विकेट पर 254 रन बनाकर समाप्त घोषित की. उसने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी और फिर इंग्लैंड को 312 रन पर आउट करके 254 रन की बढत हासिल की थी.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने इंग्लैंड दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. उसकी तरफ से सर्वाधिक स्कोर नौवें नंबर के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्राड (25) ने बनाया जिससे उनकी टीम तिहरे अंक में पहुंच पायी. ऑस्ट्रेलिया के लिये मिशेल जानसन ने 27 रन देकर तीन जबकि जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने दो-दो तथा मिशेल स्टार्क और मिशेल मार्श ने एक-एक विकेट लिया.

कार्डिफ के पहले टेस्ट में 169 रन से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लार्ड्स में प्रत्येक सत्र में दबदबा बनाये रखा. लंच के बाद इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज आधे घंटे के अंदर पवेलियन लौट गये. एडम लिथ (सात) ने स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर पीटर नेविल को कैच थमाया. इसके बाद कप्तान एलिस्टेयर कुक (11) ने जानसन की बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे कैच दिया जिससे स्कोर दो विकेट पर 23 रन हो गया.

गैरी बैलेन्स (14) आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे. मार्श की गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई विकेट के पीछे गयी और अपना पहला टेस्ट खेल रहे नेविल ने उसे खूबसूरती से कैच कर दिया. इयान बेल (11) की खराब फार्म जारी रही. स्पिनर लियोन की गेंद पर उन्होंने आसान कैच थमाया. इसके कुछ देर बाद बेन स्टोक्स खाता खोले बिना रन आउट हो गये.

इंग्लैंड ने चाय के विश्राम के बाद पांच विकेट पर 64 रन से अपनी पारी आगे बढायी. उसने इसी स्कोर पर जोस बटलर (11) और मोइन अली (शून्य) के विकेट गंवाये जिन्हें जानसन ने आउट किया. जो रुट (17) और ब्राड ने मिलकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने दो रन के अंदर आखिरी तीन विकेट भी गंवा दिये.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सुबह बिना किसी नुकसान के आठ विकेट पर 108 रन से अपनी पारी आगे बढायी. सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स (49) दो ओवर बाद ही चक्कर आने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गय. उन्होंने आज अपनी पारी में केवल पांच रन जोडे.

माइकल क्लार्क ने जब पारी समाप्त घोषित करने की घोषणा की तब वह स्वयं 32 रन और मिशेल मार्श 27 रन पर खेल रहे थे. इंग्लैंड की तरफ से केवल आफ स्पिनर मोइन (78 रन देकर दो विकेट) को इस पारी में सफलता मिली. उन्होंने वार्नर को कुक के हाथों कैच कराने के बाद स्मिथ की गिल्लियां भी बिखेरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें