22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केदार जाधव ने नंबर छह पर शतक जमाकर युवराज का रिकार्ड तोड़ा

जिंबाब्‍वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के आखिरी मैच में आज का दिन केदार जाधव और मनीष पांडे के नाम रहा. पांडे ने जहां 71 रनों की पारी खेली और डेब्‍यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गये् वहीं केदार जाधव ने आज शतकिय पारी खेली और अंत तक आउट […]

जिंबाब्‍वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के आखिरी मैच में आज का दिन केदार जाधव और मनीष पांडे के नाम रहा. पांडे ने जहां 71 रनों की पारी खेली और डेब्‍यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गये् वहीं केदार जाधव ने आज शतकिय पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए.

केदार जाधव ने आज 87 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. जिसमें उनके 12 चौके और एक छक्‍का शामिल है. इस शतकिय पारी के साथ ही जाधव ने वनडे में रिकार्ड भी बनाया है. उन्‍होंने टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह का रिकार्ड तोड़ दिया.

दरअसल केदार को आज छठे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए भेजा गया. केदार जिस समय मैदान पर आये उस समय टीम की हालत काफी खराब हो चुकी थी. टीम का स्‍कोर चार विकेट पर 82 रन था. पांडे के साथ मिलकर जाधव ने संभलकर खेलते हुए अपना शतक जमाया. इसके साथ जाधव ने छठे स्‍थान पर शतक जमाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. उन्‍होंने युवराज सिंह के छठे नंबर पर 98 रन को पीछे छोड़ते हुए रिकार्ड अपने नाम किया.
जाधव के अलावा छठे नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए शतक लगाने वालों में टॉप पर टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान कपिल देव (175) हैं. उनके बाद दूसरे स्‍थान पर अजय जडेजा (119), तीसरे स्‍थान पर सुरेश रैना 106 रनों के साथ हैं. इसके बाद आज जाधव ने 105 रनों की पारी के साथ चौथे स्‍थान पर कब्‍जा जमा लिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel