जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के आखिरी मैच में आज का दिन केदार जाधव और मनीष पांडे के नाम रहा. पांडे ने जहां 71 रनों की पारी खेली और डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गये् वहीं केदार जाधव ने आज शतकिय पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए.
केदार जाधव ने आज 87 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. जिसमें उनके 12 चौके और एक छक्का शामिल है. इस शतकिय पारी के साथ ही जाधव ने वनडे में रिकार्ड भी बनाया है. उन्होंने टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह का रिकार्ड तोड़ दिया.

