भारतीय टीम जिंबाब्वे पहंच चुकी है. इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं. कल दोनों देशों के बीच पहला वनडे खेला जाना है. भारत जब कल जिंबाब्वे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा तो उसके सामने अपनी प्रतिष्ठा के साथ-साथ आईसीसी वनडे रैंकिग भी दावं पर होगी.
बांग्लादेश में टीम इंडिया की बुरी गत होने के बाद यह पहला विदेशी दौरा है. बांग्लादेश की ही तरह जिंबाब्वे की टीम को कमजोर माना जा रहा है, लेकिन बांग्लादेश को कमजोर समझकर जिस तरह से भारतीय टीम की हालत हुई अब अगर यही गलती जिंबाब्वे के खिलाफ दोहरायी जाती है तो टीम इंडिया के लिए यह बड़ी भूल साबित होगी.

