22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या महेंद्र सिंह धौनी का स्‍थान ले पायेंगे अजिंक्‍य रहाणे ?

तमाम विवादों के बाद आज भारतीय क्रिकेट टीम के जिंबाब्‍वे दौरे पर मुहर लगा दी गयी है और भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया. टीम में बड़े बदलाव करते हुए अजिंक्‍य रहाणे को कप्‍तान बनाया गया है. वहीं वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी और टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली सहीत […]

तमाम विवादों के बाद आज भारतीय क्रिकेट टीम के जिंबाब्‍वे दौरे पर मुहर लगा दी गयी है और भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया. टीम में बड़े बदलाव करते हुए अजिंक्‍य रहाणे को कप्‍तान बनाया गया है. वहीं वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी और टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली सहीत कई सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है.

दूसरी ओर लंबे समय से भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की टीम में वापसी हुई है. यह खबर उनके और उनके समर्थकों को बड़ी राहत देने वाली है. ज्ञात हो कि आईपीएल में मुंबई इंडियन की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले हरभजन सिंह को बांग्‍लादेश दौरे पर टेस्‍ट टीम में शामिल किया गया था.

बहरहाल भारतीय टीम को एक और वनडे कप्‍तान मिल गया है. महेंद्र सिंह धौनी को आराम देकर अजिंक्‍य रहाणे को टीम का नया कप्‍तान बनाया गया है. बांग्‍लादेश के हाथों वनडे श्रृंखला हारने के बाद से धौनी की कप्‍तानी पर जोरदार सवाल उठाये गये. हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों ने धौनी और उनकी कप्‍तानी का बचाव किया था,लेकिन हार के लिए धौनी को जिम्‍मेदार ठहराया गया.

अब ऐसे मौके पर टीम इंडिया को एक और वनडे कप्‍तान मिलना बड़ा बदलाव माना जा रहा है. कहीं अब कप्‍तानी में धौनी का विकल्‍प तो नहीं ढूंढा जा रहा है. बांग्‍लादेश के खिलाफ श्रृंखला हारने के बाद धौनी ने हार के लिए जिम्‍मेदारी लेते हुए खुद को कप्‍तानी से हराये जाने की बात भी कर दी थी. धौनी के इस तरह के बयान के बाद टीम इंडिया में चर्चाओं का दौरा शुरु हो चुका था.

हालांकि काफी व्‍यस्‍त कार्यक्रम के चलते टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि टीम इंडिया में अब धौनी की कप्‍तानी का विकल्‍प तलाशा किया जा रहा है. अब सवाल उठता है कि क्‍या रहाणे में महेंद्र सिंह धौनी के विकल्‍प बनने का क्षमता है?

रहाणे नि:संदेह एक अच्‍छे खिलाड़ी हैं. उनकी मौजूदगी में टीम इंडिया ने काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल टीम की ओर से खेलने वाले रहाणे एक स्‍टार बल्‍लेबाज साबित हुए हैं. उनके शानदार प्रदर्शन के बाद ही उन्‍हें टीम में शामिल किया जाता रहा है. ल‍ेकिन एक कप्‍तान के रुप में यह उनकी नयी पारी की शुरुआत होगी. रहाणे पहली बार कप्‍तान बने हैं. उनके पास कप्‍तानी का अनुभव नहीं है.

दूसरी ओर महेंद्र सिंह धौनी जो वनडे टीम के कप्‍तान हैं. उन्‍हें दुनिया के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल किया जाता है. धौनी की अगुआई में भारतीय टीम ने आईसीसी के सभी प्ररुपों (विश्व कप, आईपीएल विश्व कप और चैंपियन ट्रॉफी) का खिताब अपने नाम किया है. वैसे में अब देखने वाली बात होगी कि क्‍या रहाणे में धौनी की विकल्‍प बनने की क्षमता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें