23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद शमी ने कहा, धौनी और विराट के बीच कोई मतभेद नहीं, ड्रेसिंग रुम में सब कुछ सही

बेंगलुरु : भारतीय ड्रेसिंग रुम में सब कुछ सही होने पर जोर देते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बीच मतभेद की खबरें गलत हैं. शमी ने कहा, इन चीजों में कोई सच्चाई नहीं है कि टीम में विभाजन है और टीम […]

बेंगलुरु : भारतीय ड्रेसिंग रुम में सब कुछ सही होने पर जोर देते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बीच मतभेद की खबरें गलत हैं.

शमी ने कहा, इन चीजों में कोई सच्चाई नहीं है कि टीम में विभाजन है और टीम प्रदर्शन नहीं कर रही. मैंने विराट और माही भाई सहित उन सभी के साथ ड्रेसिंग रुम साझा किया है. मैंने कभी इस तरह (कि उनके बीच मतभेद हैं) की चीज महसूस नहीं की.

अगर मीडिया कोई मुद्दा बना रहा है तो यह गलत है. यह चोटिल तेज गेंदबाज यहा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस ट्रेनिंग से गुजर रहा है. बायें घुटने में दर्द और चोट के कारण शमी विश्व कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं.

शमी ने साथ ही मीडिया से आग्रह किया कि वे कोहली और धौनी के बीच फूट और मतभेद की आधारहीन खबरों को तवज्जो नहीं दे. उन्होंने कहा कि इसकी जगह टीम और खिलाडियों के प्रदर्शन के बारे में लिखा जाए.

उन्होंने कहा, मैं मीडिया से आग्रह करता हूं कि इन आधारहीन खबरों को सुर्खियां नहीं बनाएं. यह सिर्फ टीम को विभाजित करता है और टीम तथा खिलाडियों का प्रदर्शन प्रभावित होता है.

शमी से जब यह पूछा गया कि क्या बांग्लादेश के खिलाफ भारत के खराब प्रदर्शन के बाद धौनी को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि एक खराब श्रृंखला के आधार पर नतीजे पर पहुंचना उचित नहीं है.

उन्होंने कहा, मुझे उसकी कप्तानी पसंद है, मेरा मतलब है कि उसका रिकार्ड देखिए. माही भाई ने हमें सभी प्रारुपों में विश्व कप दिलाया. किसी को भी सिर्फ उन दो श्रृंखलाओं के आधार पर नतीजा नहीं निकालना चाहिए जिनमें हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मेरे मुताबिक उन्हें कप्तानी जारी रखनी चाहिए. शमी ने साथ ही उम्मीद जताई कि वह अगले महीने से नेट पर गेंदबाजी शुरु कर पाएंगे.

शमी से जब यह पूछा गया कि क्या बांग्लादेश दौरे पर धोनी को उनकी कमी खेली तो उन्होंने का कि गेंदबाजी में अनुशासनहीनता के कारण भारत ने पहली बार मेजबान टीम के खिलाफ श्रृंखला गंवाई.

उन्होंने कहा, बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला काफी निराशाजनक रही. जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो पहले 10 ओवर में नई गेंद और पवारप्ले में विकेट चटकाना अहम है. संभवत: ऐसा नहीं हुआ. हमने देर में विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश ने काफी रन बनाए. यहां तक की लाइन और लेंथ में थोड़ी अनुशासनहीनता थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें