18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट के कप्तान बने रहेंगे ब्रैंडन मैकुलम क्रिकेट बोर्ड के साथ किया एक साल का करार

वेलिंगटन : न्यूलीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने घोषणा की है कि उन्हें देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ एक साल का अनुबंध और बढ़ाया है जिससे फिलहाल उनके अंतरराष्ट्रीय कैरियर को लेकर अटकलें समाप्त हो गयी हैं. इस साल मार्च में न्यूजीलैंड को अपनी कप्तान में पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचाने वाले […]

वेलिंगटन : न्यूलीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने घोषणा की है कि उन्हें देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ एक साल का अनुबंध और बढ़ाया है जिससे फिलहाल उनके अंतरराष्ट्रीय कैरियर को लेकर अटकलें समाप्त हो गयी हैं.

इस साल मार्च में न्यूजीलैंड को अपनी कप्तान में पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचाने वाले मैकुलम अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाली आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप में को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

मैकुलम हालांकि हाल के समय में व्यस्त कार्यक्रम के कारण अगले महीने जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीमित ओवरों की श्रृंखला में नहीं खेलेंगे.

लंबे समय से चली आ रही पीठ की चोट के कारण उनके भविष्य पर सवाल खड़े हुए थे लेकिन मैकुलम चाहते हैं कि टीम की लय बरकरार रहे.उन्होंने कहा, यह टीम के लिए महत्वपूर्ण समय है. पिछले 18 महीने हमारे लिए काफी अच्छे रहे लेकिन हमारे सामने कुछ कड़ी चुनौतियां हैं और हमें प्रगति करते रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें