कराची : श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा कि उनका अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. यूनिस ने कहा, मैं अभी कुछ और साल खेलना चाहता हूं. असल में मैंने वनडे टीम में वापसी को अपना लक्ष्य बनाया है. जब तक मैं क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं तब मैं खेलता रहूंगा. मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की भी कोशिश करुंगा.
जब भी मैं संन्यास का फैसला करुंगा सभी को इस बारे में पता चल जाएगा. यूनिस पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. उनसे पहले जावेद मियादाद, इंजमाम उल हक, वसीम अकरम और सलीम मलिक यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.