12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के खिलाफ मिली जीत अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : मशरफे मुर्तजा

मीरपुर : बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में मिली जीत उनकी टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और विश्वास दिलाया कि उनकी टीम के पास विश्व के किसी भी हिस्से में अच्छा करने का कौशल और माद्दा है. बांग्लादेश ने पहली बार अपने पडोसी देश […]

मीरपुर : बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में मिली जीत उनकी टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और विश्वास दिलाया कि उनकी टीम के पास विश्व के किसी भी हिस्से में अच्छा करने का कौशल और माद्दा है. बांग्लादेश ने पहली बार अपने पडोसी देश भारत के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की. वह अपना अंतिम मैच 77 रन के अंतर से हार गया.

मुर्तजा ने कहा अगर आप विश्व कप की उपलब्धियों को तरफ रख दें तो यह सर्वश्रेष्ठ है. हम लोग आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष से चौथे स्थान तक काबिज किसी टीम के खिलाफ इससे पहले श्रृंखला नहीं जीत सके थे. भारत के खिलाफ जीतना, मुझे लगता है सर्वश्रेष्ठ है. बांग्लादेश ने कल मिली हार से पहले लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज की थी. उसने जिम्बाब्वे और पाकिस्तान का सूपडा साफ किया था. इंग्लैड के महान ज्योफ्रे बायकाट ने कहा था कि उनको विदेश में मैच जीतने होंगे, खासकर बडी टीमों के खिलाफ.

इस पर मुर्तजा ने कहा देखिये, विदेश में सभी को संघर्ष करना पडता है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में परिस्थितियां हमारे लिए आसान नहीं थी लेकिन हमने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा हममें से सबके पास विश्वास है. मेरा मानना है कि यह टीम कही भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती है और किसी भी परिस्थिति में सफल हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें