7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान का आरोप, भारत नहीं चाहता था जिंबाब्वे पाक दौरे पर आये

कराची : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृहमंत्री शुजा खानजादा ने आज आरोप लगाया कि भारत की भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने इसके लिये प्रयास किये थे कि जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम मई में उनके देश का दौरा नहीं कर सके. उन्होंने लाहौर में पंजाब असेंबली में दावा किया कि भारतीय एजेंसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट […]

कराची : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृहमंत्री शुजा खानजादा ने आज आरोप लगाया कि भारत की भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने इसके लिये प्रयास किये थे कि जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम मई में उनके देश का दौरा नहीं कर सके.

उन्होंने लाहौर में पंजाब असेंबली में दावा किया कि भारतीय एजेंसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दौरे को खटायी में डालने के प्रयास किये थे. यह दौरा मई में हुआ था और इससे जिम्बाब्वे पिछले छह वर्षों में पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली टेस्ट टीम भी बनी.

खानजादा ने आरोप लगाया कि जिम्बाब्वे की टीम जब दुबई पहुंची तो रॉ के अधिकारियों ने उसके टीम मैनेजर को संदेश भेजकर धमकी दी कि यदि उनके खिलाडी लाहौर पहुंचे तो उनमें से कोई भी जिंदा वापस नहीं जाएगा. गृहमंत्री ने दावा किया, हमें इसके बारे में तब पता चला जब टीम मैनेजर ने यह संदेश हमारे लिये फारवर्ड किया और हमने इसे अपनी सुरक्षा एजेंसियों को भेजा. उन्होंने जब जांच की तो पाया कि यह संदेश रॉ अधिकारी ने भेजा था. जिम्बाब्वे ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दो टी20 और तीन वनडे मैच खेले थे जिनमें भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. मेहमान टीम को कडी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी गयी थी.
यहां तक दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान एक घटना हुई थी जब एक आत्मघाती हमलावर गद्दाफी स्टेडियम के सुरक्षा घेरे को तोड़ने में नाकाम रहा तो उसने खुद को उडा दिया. इससे हालांकि दौरे पर असर नहीं पडा. उन्होंने दावा किया, हमने पाकिस्तान-जिम्बाब्वे क्रिकेट श्रृंखला रद्द करवाने के रॉ के प्रयास नाकाम कर दिये थे.
मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद किसी भी टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. उस हमले में पाकिस्तान के छह पुलिसकर्मी और एक गाडी चालक मारा गया था. इसके अलावा श्रीलंका के भी कुछ खिलाड़ी घायल हुए थे.
पीसीबी ने वित्तीय लाभ देने, जिनमें प्रत्येक खिलाड़ी को 12,000 डालर देना भी शामिल है, के बाद ही जिम्बाब्वे मई में दौरे के लिये तैयार हुआ था लेकिन बोर्ड अध्यक्ष शहरयार खान ने मीडिया की इन रिपोर्टों को बकवास करार दिया था कि दौरे लिये जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को रिश्वत दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें